Harad For Stomach: गैस, एसिडिटी या कब्ज! पेट से जुड़ी कौन सी दिक्कतों को दूर करता है हरड़?
Food Poisoning: मानसून में आम है फूड प्वाइजनिंग! जानें क्या खाएं, कैसे करें बचाव?
Rashifal 01 August 2025: स्वास्थ्य और कारोबार के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें अपना राशिफल
What Is Type 5 Diabetes: क्या है टाइप-5 डायबिटीज? जानें किन्हें है इस बीमारी का सबसे ज्यादा खतरा
दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! अब शहर में ही लें हॉट एयर बैलून का मजा, देखें लोकेशन और पूरी डिटेल
लाइफस्टाइल
Hair Fall Control: आजकल बालों का झड़ना एक बड़ी समस्या बन गया है ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं.
Remedies to Stop Hair Fall: खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान सेहत से जुड़ी समस्याओं को जन्म देता है. बालों का झड़ना भी इनमें से एक है. स्ट्रेस, हार्मोनल असंतुलन, केमिकल बेस्ड प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल और अनहेल्दी चीजें खाने से हेयर फॉल हो सकता है. बालों का झड़ना अगर बढ़ जाता है तो गंजेपन तक का खतरा रहता है. ऐसे में कॉन्फिडेंस की कमी आती है. आप बालों का झड़ना रोकने के लिए घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. इन्हें अपनाने से बालों का झड़ना बंद होगा और ग्रोथ भी तेज होगी.
ताजा एलोवेरा जेल निकालकर आप बालों पर और जड़ों में लगाएं. इससे स्कैल्प को पोषण मिलता है. यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों का झड़ना बंद होता है.
बालों के लिए मेथी के बीज अच्छे होते हैं. मेथी के बीजों को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसका पेस्ट बना लें. इसे बालों की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें.
कपल्स के बीच चल रहा Sleep Divorce का नया ट्रेंड, जानें क्यों ले रहे हैं नींद का तलाक?
आप प्याज के रस को सीधे तौर पर बालों पर लगा सकते हैं. बालों की जड़ों में प्याज का रस लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें. हफ्ते में दो बार आप इस उपाय को कर सकते हैं.
बादाम का तेल बालों के लिए अच्छा होता है. इसमें विटामिन ई समेत कई पोषक तत्व होते हैं. आप बालों में इस तेल को लगा सकते हैं. यह तेल बालों को नमी प्रदान करता है और बालों का झड़ना कम करता है.
बालों के झड़ने से परेशान हैं तो आप करी पत्ता इस्तेमाल कर इसे रोक सकते हैं. आधा कप नारियल तेल में 10-15 करी पत्ते डालकर धीमी आंच पर 8-10 मिनट तक पकाएं. ठंडा होने पर इसे बालों में लगाए और जड़ों की मालिश करें. इसके बाद शैंपू कर लें. आप इन सभी तरीकों से बालों को झड़ना कम कर सकते हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.