शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
लाइफस्टाइल
नितिन शर्मा | Jul 31, 2025, 06:46 PM IST
1.बहन को गिफ्ट में न दें ये चीजें
बहन को गिफ्ट देने की परंपरा पुरानी है, चाहे फिर यह पैसे या उसके इस्तेमाल किए जाने वाले सामान, लेकिन बहन को कभी भी इन 5 चीजों को गिफ्ट नहीं करना चाहिए. वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से भाई बहनों के रिश्ते में दरार आ जाती है. इसलिए इससे बचना चाहिए. आइए जानते हैं बहन को गिफ्ट में क्या क्या नहीं देना चाहिए.
2.इन चीजों को न दें
इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. ऐसे में भाई पहले से ही बहनों के लिए गिफ्ट देखने लगते हैं. अगर आप भी बहन के लिए रक्षाबंधन गिफ्ट ले रहे हैं तो इन 5 चीजों को बिल्कुल न दें.
3.कांच का सामान
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गिफ्ट के रूप में बहन को कांच का सामान नहीं देना चाहिए. वास्तु में इसे अशुभ माना गया है. इसकी वजह यह है कि कांच टूट जाता है. इसका टूटना रिश्तों में दरार और नकारात्मक प्रभाव डालता है.
4.गलती से भी न दें काले कपड़े
काले रंग को शोक, उदासी का प्रतीक माना जाता है. इसे नकारात्मकता से जोड़कर देखा जाता है. यही वजह है कि किसी भी शुभ अवसर पर काले रंग के कपड़े न तो पहनने चाहिए और न ही उपहार के स्वरूप देने चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार काला रंग में अशुभ ऊर्जा होती हैं, जो रिश्ते में दुख ला सकती है.यही वजह है कि रक्षा बंधन जैसे त्योहार पर न तो काले रंग के कपड़े पहनने चाहिए न ही देने चाहिए.
5.परफ्यूम न दें
रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट में परफ्यूम न दें. इसकी वजह ये भी है कि कई गंध निगेटिव एनर्जी का कारण बन सकती हैं. इसके अलावा परफ्यूम का सेलेक्शन बेहद निजी मामला होता है. इसे हर व्यक्ति को खुद ही खरीदना चाहिए.
6.घड़ी न दें
घड़ी समय का प्रतीक मानी जाती है. इसे उपहार स्वरूप नहीं देना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घड़ी को उपहार में देने का मतलब होता है कि आप उस व्यक्ति के अच्छे समय को उससे दूर कर रहे हैं. इससे रिश्ते में दूरियां बढ़ती हैं.
7.मोती न दें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मोती को दुख और आंसुओं का प्रतीक माना गया है. इस लिए रक्षाबंधन जैसे खुशी के त्योहार पर भाई को गिफ्ट के रूप में बहनों को मोती नहीं देने चाहिए. ऐसा करने से दुख और परेशानी आती है.
8.Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारी गणनाओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.