Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल
Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट
धर्म
Remedies for Money and Prosperity: धन प्राप्ति के लोग लोग कई तरह के उपाय करते हैं. ज्योतिष के मुताबिक, आप शुक्रवार के दिन यहां बताए उपायों को करके मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ पा सकते हैं.
Maa Laxmi Blessings: शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. यह दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना और अराधना करने के लिए खास होता है. शुक्रवार को कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर आप आर्थिक तंगी को दूर कर धनलाभ प्राप्त कर सकते हैं. आपको शुक्रवार के दिन धनलाभ के लिए उपायों के बारे में बताते हैं.
- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सुबह उनकी पूजा करनी चाहिए. चौकी लगाकर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और लाल फूल, रोली और अक्षत अर्पित करें.
- शुक्रवार को आपको घर में श्रीयंत्र की स्थापना करनी चाहिए. श्रीयंत्र की स्थापना करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और धनलाभ के योग बनते हैं.
- शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर गाय के शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इससे घर में धन का आगमन होता है.
श्राद्ध के बीच कैसे धरती पर आते हैं पितर, जानें कैसे श्राद्ध ग्रहण करते हैं आपके पूर्वज
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः
ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम
गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा
आदि लक्ष्मि नमस्तेऽस्तु परब्रह्म स्वरूपिणि
यशो देहि धनं देहि सर्व कामांश्च देहि मे
सन्तान लक्ष्मि नमस्तेऽस्तु पुत्र-पौत्र प्रदायिनि
पुत्रां देहि धनं देहि सर्व कामांश्च देहि मे
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.