भारत
हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल ध्वनि की गति से 5 गुना या उससे तेज गति से उड़ती है. बता दें कि ध्वनि की गति 343 मीटर प्रति सेकंड यानी लगभग एक हजार दो सौ पैंतीस किलोमीटर प्रति घंटा होती है. इस गति से उड़ती हुई भी हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलें दुश्मन के रडार को आसानी से चकमा दे देती हैं. फिर पल भर में ही दुश्मन के इलाकों को ध्वस्त कर देती हैं. इस तरह की मिसाइल जमीन से लगभग 90 किलोमीटर की ऊंचाई से उड़ती है और सटीक नियंत्रण के साथ दुश्मन पर हमला करती है. भारत उन देशों में शामिल है जिनके पास हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल है.