Viral News: ABCD सीखना है तो महीने के देने होंगे 21 हजार रुपये? नर्सरी की फीस देख लोगों के उड़े होश
Samantha की ग्लोइंग स्किन और फिट बॉडी का क्या है सीक्रेट? जानिए एक्ट्रेस का डेली रूटीन
Micro Walking Benefits: हेल्दी रहने का आसान तरीका है माइक्रो वॉकिंग, जानें इससे मिलने वाले फायदे
कहीं Vitamin D की कमी से तो नहीं जूझ रहा आपका लाडला? इन लक्षणों से पहचानें
भारत पर ट्रंप का टैरिफ वार से किस सेक्टर को लगेगा सबसे बड़ा झटका? यहां समझिए पूरी डिटेल
1 परफॉर्मेंस के लिए 2 करोड़ चार्ज करता है ये Bollywood सिंगर, नेटवर्थ जान कर लगेगा झटका
अचानक रूस का नाम लेकर भारत पर क्यों भड़क गए ट्रंप, ट्रेड डील पर दबाव या तेल का खेल है वजह?
UPPRPB OTR 2025: यूपी पुलिस की नई भर्ती से पहले करना होगा यह काम, UPPRPB ने लागू किया नया नियम
बॉलीवुड
देश के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस पर अब फिल्म बनने वाली है. राजा का परिवार उनकी हनीमून हत्या पर एक फिल्म बनाने के लिए सहमत हो गया है.
मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था. न्यूज चैनल से लेकर सोशल मीडिया और अखबारों में बस इसी केस की चर्चा थी. पुलिस जांच में पाया गया कि राजा रघुवंशी की हत्या उसी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने की थी. वो इस साजिश में अकेली नहीं थी बल्कि राज कुशवाहा के अलावा एक अन्य युवक भी इसमें उसके साथ था. अब खबर है कि राजा का परिवार इस मर्डर केस पर फिल्म बनाने को राजी हो गया है. इस फिल्म को लेकर कई डिटेल भी सामने आ गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसपी निम्बावत इस फिल्म का निर्देशन कर रही है. फिलहाल इस मूवी का टाइटल 'हनीमून इन शिलॉन्ग' है. कहानी राजा की मौत से जुड़ी घटनाओं, पुलिस जांच और उसके बाद हुई चौंकाने वाली गिरफ्तारियों पर केंद्रित होगी. इसमें राजा की पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की गिरफ्तारी तक शामिल है.
पत्रकारों से बात करते हुए, राजा के भाई सचिन ने कहा कि परिवार ने इस उम्मीद में फिल्म के लिए हामी भरी कि इससे लोगों को यह समझने में मदद मिलेगी कि असल में क्या हुआ था. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा 'हमने इस हत्याकांड पर बनने वाली फिल्म के लिए अपनी सहमति दे दी है. हमारा मानना है कि अगर हम अपने भाई की हत्या की कहानी को बड़े पर्दे पर नहीं लाएंगे, तो लोग यह नहीं जान पाएंगे कि कौन सही था और कौन गलत.'
फिल्म के डायरेक्टर एसपी निम्बावत ने बताया कि इसकी स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और इसकी ज्यादातर शूटिंग इंदौर में होगा. कुछ सीन मेघालय में भी फिल्माए जाएंगे. निम्बावत ने कहा 'इसकी 80 प्रतिशत शूटिंग इंदौर में और बाकी 20 प्रतिशत मेघालय में होगी.' फिलहाल इसके कलाकारों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.