सेहत
What Is Type 5 Diabetes: क्या आप जानते हैं क्या होता है टाइप-5 डायबिटीज और किन्हें होता है इस बीमारी का सबसे ज्यादा खतरा? अगर नहीं, तो आइए जान लेते हैं इसके बारे में...
आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि डायबिटीज का खतरा उन लोगों में ज्यादा होता है, जो मोटापे से ग्रस्त हैं. हालांकि, हाल ही में बैंकॉक में आयोजित 'ग्लोबल डायबिटीज़ सम्मेलन' में हिस्सा लेने वाले चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि कम बीएमआई (BMI) वाले लोग यानी दुबले-पतले लोग भ डायबिटीज से ग्रस्त हो सकते हैं. इसे टाइप‑1, टाइप‑2 नहीं बल्कि एक नई श्रेणी में रखा जा रहा है, जिसे टाइप‑5 डायबिटीज़ या MODY भी कहा जाता है. ऐसे में आइए जान लेते हैं टाइप 5 डायबिटीज होता क्या है और किन लोगों में इसका खतरा सबसे ज्यादा होता है, ताकि आप समय रहते इस बीमारी के बारे में जान सकें और इससे बचाव कर सकें...
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक टाइप 5 डायबिटीज का मुख्य कारण है जीन में गड़बड़ी और ये गड़बड़ी मां-बाप से बच्चों में आती है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ये बीमारी ऐसे चलती है कि अगर मां या बाप में से किसी एक में भी ये खराब जीन है, तो बच्चे को ये बीमारी होने का 50% चांस हो सकता है. इसके अलावा ये बीमारी गलत खानपान या लाइफस्टाइल की वजह से नहीं बल्कि ये जन्म से ही होती है. इस स्थिति में ये हमारे पेट के अंदर जो इंसुलिन बनाने वाली चीज है, उसको ठीक से काम नहीं करने देती है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक टाइप 5 डायबिटीज के लक्षण अलग-अलग तरह के हो सकते हैं, पर आमतौर पर ये चीजें दिखती हैं. इनमें ब्लड शुगर का लेवल थोड़ा या मीडियम बढ़ना, जो बहुत छोटी उम्र से ही शुरू हो सकता है. मोटापा या उससे जुड़ी दूसरी परेशानियां नहीं होती हैं. परिवार में पहले भी किसी को डायबिटीज हो.
इसके कुछ आम लक्षण हैं, जैसे बार-बार पेशाब आना, बहुत प्यास लगना, थकान महसूस होना और वजन कम होना. इस स्थिति में पेशाब में कीटोन नहीं आता पर टाइप 1 डायबिटीज में आता है, लेकिन इसमें नहीं आता और इनको तुरंत इंसुलिन की भी जरूरत नहीं पड़ती है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.