भारत
Bihar Special Intensive Revision:बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 1 अगस्त को जारी होगी. नाम छूटने या गलती होने पर 1 सितंबर तक सुधार कराया जा सकता है. अंतिम सूची 30 सितंबर को जारी की जाएगी. यह लिस्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी.
Bihar Special Intensive Revision: बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 1 अगस्त 2025 को राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. इस लिस्ट में 7.24 करोड़ मतदाता शामिल हैं. चुनाव आयोग ने साफ किया है कि यह अंतिम लिस्ट नहीं है, बल्कि एक मसौदा है. अगर किसी पात्र मतदाता का नाम इस सूची में नहीं है, तो वह 1 सितंबर 2025 तक दावा कर सकता है. इसके बाद 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी.
बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर चल रही तैयारियों के तहत एसआईआर (Special Intensive Revision) के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. अब एक अगस्त को राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. यह लिस्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार के सभी मतदाताओं को एक संदेश में बताया कि यह सूची केवल एक ड्राफ्ट है. मतदाताओं को इसमें अपना नाम जरूर चेक करना चाहिए. अगर किसी का नाम इस सूची में नहीं है या किसी प्रकार की गलती है, तो 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 के बीच सुधार कराया जा सकता है.
इसके लिए मतदाता फॉर्म 6 (नाम जोड़ने के लिए) या फॉर्म 8 (नाम सुधार/स्थानांतरण) भरकर अपने क्षेत्र के ERO या BLO को जमा कर सकते हैं. आयोग ने 11 दस्तावेजों की सूची भी जारी की है, जिनमें से किसी एक को पहचान पत्र के रूप में देना होगा. बिहार में फिलहाल कुल 7.24 करोड़ मतदाता दर्ज हैं. जबकि पहले यह संख्या 7.89 करोड़ थी. यानी करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. इन हटाए गए नामों में मृत, विस्थापित और विदेशी नागरिक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: बिहार मे बेलगाम हुए अपराधी, पटना AIIMS की नर्स के घर में घुसकर जिंदा जला दिए दो मासूम
मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार का बिहार के मतदाताओं के नाम 1 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित होने पर संदेश।
प्रारूप मतदाता सूची यहाँ देखें: https://t.co/FZmOjpt7RJ#Bihar #SIR pic.twitter.com/rTyttDu3HR— Election Commission of India (@ECISVEEP) July 31, 2025
चुनाव आयोग ने सभी 38 जिलों के DEO और 243 विधानसभा क्षेत्रों के ERO को निर्देश दिए हैं कि वे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की डिजिटल और फिजिकल कॉपी उपलब्ध कराएं. अंतिम वोटर लिस्ट 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.