स्पोर्ट्स
IND vs ENG 5th Test Day 1 highlights:ओवल टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज मुश्किल में दिखे. इंग्लैंड ने बेहद आक्रामक अंदाज में गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया पर पूरे दिन दबाव बनाकर रखा. आइये जानते हैं पहले दिन का पूरा हाल.
IND vs ENG 5th Test Day 1 highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवा और आखिरी मैच का पहला दिन मेजबान टीम के नाम रहा. इंग्लैंड ने बेहद आक्रामक अंदाज में गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया पर पूरे दिन दबाव बनाकर रखा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन है.
फिलहाल मैदान पर करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाल रखा है. करुण नायर ने पहले दिन संयम का शानदार परिचय देते हुए 89 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और टीम इंडिया को शुरुआती झटकों से उबारा. दूसरे छोर पर वॉशिंगटन सुंदर ने उनका पूरा साथ निभाया और दोनों बल्लेबाजों ने मोर्चा संभालते हुए टीम को स्थिरता दी. दोनों ही खिलाड़ी लय में नजर आ रहे हैं और अब सबकी निगाहें दूसरे दिन की बल्लेबाजी पर टिकी हैं
वहीं, इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके प्रमुख गेंदबाज क्रिस वोक्स मैच के पहले ही दिन चोटिल हो गए. वोक्स की चोट इंग्लिश टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.