Viral News: ABCD सीखना है तो महीने के देने होंगे 21 हजार रुपये? नर्सरी की फीस देख लोगों के उड़े होश
Micro Walking Benefits: हेल्दी रहने का आसान तरीका है माइक्रो वॉकिंग, जानें इससे मिलने वाले फायदे
कहीं Vitamin D की कमी से तो नहीं जूझ रहा आपका लाडला? इन लक्षणों से पहचानें
भारत पर ट्रंप का टैरिफ वार से किस सेक्टर को लगेगा सबसे बड़ा झटका? यहां समझिए पूरी डिटेल
1 परफॉर्मेंस के लिए 2 करोड़ चार्ज करता है ये Bollywood सिंगर, नेटवर्थ जान कर लगेगा झटका
अचानक रूस का नाम लेकर भारत पर क्यों भड़क गए ट्रंप, ट्रेड डील पर दबाव या तेल का खेल है वजह?
UPPRPB OTR 2025: यूपी पुलिस की नई भर्ती से पहले करना होगा यह काम, UPPRPB ने लागू किया नया नियम
डीएनए मनी
कुसुम | Jul 30, 2025, 04:27 PM IST
1.What is 12-12-24 Formula?
बारह-बारह-चौबीस. ये याद रखना बेहद आसान है. इसका मतलब है 12 हजार, 12 महीने, 24 साल. यानी आपको 24 साल तक साल के बारहों महीने 12 हजार रुपये SIP में लगाने हैं.
2.How 12-12-24 formula Yield Results
अगर आप हर महीने 12 हजार रुपये SIP में लगाते हैं तो 24 साल में आप 34 लाख 56 हजार रुपये इनवेस्ट करेंगे. इस पर 12 प्रतिशत के सालाना औसत रिटर्न के हिसाब से आपको करीब 1 करोड़ 46 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. यानी आपका मैच्योर्ड अमाउंट 1 करोड़ 81 लाख रुपये होगा.
3.More than 5 Times return in 24 years
आप पाएंगे कि आपके 34 लाख 56 हजार रुपये 24 साल में पांच गुना से भी ज्यादा बढ़कर 1 करोड़ 81 लाख रुपये हो गए. आपको बता दें कि ये कैल्कुलेशन 12 प्रतिशत के औसत रिटर्न के आधार पर किया गया है. अगर 10 प्रतिशत के औसत रिटर्न के हिसाब से कैल्कुलेट किया जाए तो 24 साल में आपको तीन गुना से ज्यादा रिटर्न मिलेगा.
4.Which age group will benefit from this formula
अगर रिटायरमेंट की उम्र 60 मान ली जाए तो ये फॉर्मूला उन लोगों के फायदेमंद है जो अभी 36 साल के हैं और जिन्होंने अभी तक अपना रिटायरमेंट प्लान नहीं किया है. रिटायरमेंट की उम्र तक वो हर महीने 12 हजार रुपये SIP में लगाकर एक अच्छा रिटारमेंट कॉर्पस बिल्ड कर सकते हैं.
5.How to allocate money for investment
अपनी सैलरी को सही तरीके से यूटिलाइज़ करने के लिए आप 50-20-30 का फॉर्मूला फॉलो कर सकते हैं. इसके तहत आपकी सैलरी का 50 प्रतिशत हिस्सा आपके महीने के ज़रूरी खर्चों जैसे किराया, ईएमआई, राशन और यूटिलिटी के बिल्स के लिए अलग कर लें. 20 प्रतिशत सेविंग और इनवेस्टमेंट के लिए अलग रखें. और 30 प्रतिशत हिस्सा आप अपनी चाहतों के लिए रखें.
6.I earn 50k, how much should I Invest
अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये है. तो 20 प्रतिशत के हिसाब से आपकी सेविंग और इनवेस्टमेंट का हिस्सा होगा 10 हजार रुपये का. आप ये 10 हजार पूरे के पूरे इनवेस्ट कर सकते हैं. इनवेस्टमेंट के लिए ज़रूरी नहीं है कि आप SIP में इनवेस्ट करें, अगर आप सुरक्षित आप पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम, पीपीएफ या फिर बैंक एफडी में भी इनवेस्ट कर सकते हैं.