Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल
Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट
बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | Jul 31, 2025, 04:10 PM IST
1.सुरीली आवाज से अरिजीत सिंह ने जीता सबका दिल
अरिजीत सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से लाखों फैंस बनाए हैं. उन्होंने हिंदी ही नहीं कई और भाषाओं में भी कई हिट गाने दिए हैं. वैसे तो वो असल जिंदगी में बेहद सादगी से रहते हैं पर करोड़ों में फीस चार्ज करते हैं.
2.ग्लोबल स्टार बन चुके हैं अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत मिथुन के कंपोज किए सॉन्ग फिर मोहब्बत से की थी. ये 2009 में रिकॉर्ड किया गया था पर रिलीज 2011 में हुआ. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
3.अरिजीत सिंह एक परफॉर्मेंस के लिए लेते हैं इतनी फीस
म्यूजिक कंपोजर मोंटी शर्मा ने हाल ही में बताया कि अरिजीत सिंह हर परफॉर्मेंस के बाद मोटी फीस लेते हैं. संगीतकार ने लल्लनटॉप को बताया कि वो एक परफॉर्मेंस और एक शो के लिए 2 करोड़ रुपये लेते हैं.
4.अरिजीत सिंह की नेट वर्थ
रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर की कुल संपत्ति 414 करोड़ रुपये है. वो नवी मुंबई में 8 करोड़ रुपये के आलीशान घर में रहते हैं और उनके पास 3.4 करोड़ रुपये की लग्जरी गाड़ियां हैं.
5.अरिजीत सिंह के स्पॉटीफाई पर हुए सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
दरअसल, हम बात कर रहे हैं अरिजीत सिंह की, जिन्हें Spotify ने दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कलाकारों का ताज पहनाया है. उन्होंने टेलर स्विफ्ट, बिली इलिश, बीटीएस, द वीकेंड और अन्य ग्लोबल स्टार्स को पछाड़ दिया है. यह तीसरी बार है जब अरिजीत ने लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. साल 2024 में भी स्पॉटीफाई पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 117 मिलियन तक पहुंच गई थी. जिसमें से तुम ही हो, केसरिया और तुम क्या मिले जैसे गाने हिट लिस्ट में छाए रहे थे. वहीं, 2025 में सैयारा फिल्म से धुन गाना, विक्की कौशल की छावा से जाने तू और अन्य कई गाने लोगों की लिस्ट में टॉप पर है. 1 जुलाई तक अरिजीत सिंह के स्पॉटीफाई पर 151 मिलियन फॉलोअर्स थे.जबकि टेलर स्विफ्ट के 139 मिलियन.