Viral News: ABCD सीखना है तो महीने के देने होंगे 21 हजार रुपये? नर्सरी की फीस देख लोगों के उड़े होश
Samantha की ग्लोइंग स्किन और फिट बॉडी का क्या है सीक्रेट? जानिए एक्ट्रेस का डेली रूटीन
Micro Walking Benefits: हेल्दी रहने का आसान तरीका है माइक्रो वॉकिंग, जानें इससे मिलने वाले फायदे
कहीं Vitamin D की कमी से तो नहीं जूझ रहा आपका लाडला? इन लक्षणों से पहचानें
भारत पर ट्रंप का टैरिफ वार से किस सेक्टर को लगेगा सबसे बड़ा झटका? यहां समझिए पूरी डिटेल
1 परफॉर्मेंस के लिए 2 करोड़ चार्ज करता है ये Bollywood सिंगर, नेटवर्थ जान कर लगेगा झटका
अचानक रूस का नाम लेकर भारत पर क्यों भड़क गए ट्रंप, ट्रेड डील पर दबाव या तेल का खेल है वजह?
UPPRPB OTR 2025: यूपी पुलिस की नई भर्ती से पहले करना होगा यह काम, UPPRPB ने लागू किया नया नियम
भारत
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में अपनी बात रखी. राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें संसद में ये बताना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 28 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर की पूरी डिटेल लोकसभा में दी. आज यानी 29 जुलाई को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि एक दिन पहले हुए ऑपरेशन महादेव में सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकियों को मार गिराया है. 29 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरा विपक्ष सरकार और सुरक्षाबलों के साथ खड़ा था. राहुल गांधी ने कहा, ' मैं पहलगाम हमले से अपनी बात शुरू करूंगा. युवा, जवानों को निर्ममता से मारा गया. और हमने, इस सदन के एक-एक व्यक्ति ने, पाकिस्तान की निंदा की. जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, उससे पहले ही विपक्ष ने भारत सरकार और सुरक्षाबल के साथ मजबूती से खड़े रहने का फैसला किया. हमें गर्व है कि हम सब साथ खड़े रहे.'
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने का दावा 29 बार किया है, अगर वह गलत हैं तो प्रधानमंत्री यहां सदन में कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.
- रक्षा मंत्री ने सदन में बताया कि रात 1 बजकर 5 मिनट पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ. ऑपरेशन 22 मिनट तक चला. और रात 1 बजकर 35 मिनट पर हमने पाकिस्तान को कॉल किया. उन्हें बताया कि हमने नॉन मिलिट्री टार्गेट को हिट किया है और हमें एस्केलेशन नहीं चाहिए... सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद डीजीएमओ से कहा कि वो पाकिस्तान से सीज़फायर की बात करे. आपने पाकिस्तान को सीधे बता दिया कि आपके पास लड़ने की पॉलिटिकल विल ही नहीं है, आप लड़ना ही नहीं चाहते हैं... 30 मिनट में सरेंडर कर दिया.
- रक्षा मंत्री ने ये भी बताया कि हम पाकिस्तान के किसी भी मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला नहीं करेंगे. कैप्टन शिवकुमार, डिफेंस अटैशे इंडोनेशिया ने कहा कि हमने इतने एयरक्राफ्ट इसलिए गंवाए क्योंकि पॉलिटिकल लीडरशिप ने हमें कंस्ट्रेंट दिया था कि हमें मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर और एयर डिफेंस पर हमला नहीं करना है. मतलब आपने अपने पायलट्स को पाकिस्तान भेजा, आपने वहां हमला करवाया और अपने पायलट्स से कहा कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम को अटैक न करें, आपने उनके हाथ बांध दिए.
- अपने भाषण में रक्षामंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की तुलना 1971 की जंग से की. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि 1971 में पॉलिटिकल विल थी. आर्मी चीफ़ सैम मानेकशॉ ने ऑपरेशन के लिए इंदिरा गांधी के लिए छह महीने का समय मांगा था. इंदिरा गांधी ने उन्हें वो समय दिया और 1971 में बांग्लादेश एक अलग देश बनकर उभरा और 1 लाख से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों ने सरेंडर किया था.
- राहुल गांधी ने कहा, 'अध्यक्ष महोदय, प्रधानमंत्री का देश की सेना को अपनी इमेज बनाने के लिए इस्तेमाल करना खतरनाक है. फोर्स का इस्तेमाल देश की रक्षा के लिए ही किया जाना चाहिए. अगर आप उनका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें पूरी आज़ादी दें. '