Viral News: ABCD सीखना है तो महीने के देने होंगे 21 हजार रुपये? नर्सरी की फीस देख लोगों के उड़े होश
Samantha की ग्लोइंग स्किन और फिट बॉडी का क्या है सीक्रेट? जानिए एक्ट्रेस का डेली रूटीन
Micro Walking Benefits: हेल्दी रहने का आसान तरीका है माइक्रो वॉकिंग, जानें इससे मिलने वाले फायदे
कहीं Vitamin D की कमी से तो नहीं जूझ रहा आपका लाडला? इन लक्षणों से पहचानें
भारत पर ट्रंप का टैरिफ वार से किस सेक्टर को लगेगा सबसे बड़ा झटका? यहां समझिए पूरी डिटेल
1 परफॉर्मेंस के लिए 2 करोड़ चार्ज करता है ये Bollywood सिंगर, नेटवर्थ जान कर लगेगा झटका
अचानक रूस का नाम लेकर भारत पर क्यों भड़क गए ट्रंप, ट्रेड डील पर दबाव या तेल का खेल है वजह?
UPPRPB OTR 2025: यूपी पुलिस की नई भर्ती से पहले करना होगा यह काम, UPPRPB ने लागू किया नया नियम
सेहत
Blood Thickening Causes: खून का अधिक गाढ़ा होना आपके लिए समस्या का कारण बन सकता है. इसके कारण रक्त में थक्का बनने लगता है. ऐसे कारण स्ट्रोक और दिल का दौरा पड़ने का खतरा रहता है.
Blood Clotting: खून का गाढ़ा होने पर कई समस्याएं हो सकती है. अगर खून बहुत ज्यादा गाढ़ा हो जाता है तो इससे रक्त में थक्का बनने लगता है. यह कई गंभीर समस्याओं को जन्म दे सकता है. ब्लड शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाने का काम करता है. अगर ब्लड गाढ़ा हो जाता है तो रक्त प्रवाह धीमा पड़ जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि, ब्लड गाढ़ा क्यों हो जाता है और इस समस्या को कैसे दूर कर सकते हैं.
- डिहाइड्रेशन
- धूम्रपान और शराब
- बैड कोलेस्ट्रॉल
- डायबिटीज
- दवाओं के कारण
- जेनेटिक कारण
- होमोसिस्टीन के कारण
बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर दिल की बीमारियों का रिस्क कम करेंगे ये 7 फूड्स, खुल जाएगी नसों की ब्लॉकेज
अगर खून गाढ़ा हो जाता है तो दिल की रक्त नली के ब्लॉक होने पर हार्ट अटैक आ सकता है. ऐसे में दिल का दौरा आने पर जान जा सकती है.
कई बार गाढ़े खून की वजह से दिमाग की नसों में थक्का बन सकता है जो ब्रेन स्ट्रोक का कारण बनता है. यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.
गाढ़े खून के कारण पैरों की नसों में खून का थक्का बनना और सूजन, दर्द लालिमा की शिकायत हो सकती है. यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
आपको गाढ़े खून के कारण होने वाली समस्याओं से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिना चाहिए. धूम्रपान और शराब के सेवन से बचना चाहिए. नियमित तौर पर व्यायाम करना चाहिए. स्ट्रोक और हार्ट अटैक से बचने के लिए ब्लड शुगर, बीपी और बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करें.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.