Viral News: ABCD सीखना है तो महीने के देने होंगे 21 हजार रुपये? नर्सरी की फीस देख लोगों के उड़े होश
Micro Walking Benefits: हेल्दी रहने का आसान तरीका है माइक्रो वॉकिंग, जानें इससे मिलने वाले फायदे
कहीं Vitamin D की कमी से तो नहीं जूझ रहा आपका लाडला? इन लक्षणों से पहचानें
भारत पर ट्रंप का टैरिफ वार से किस सेक्टर को लगेगा सबसे बड़ा झटका? यहां समझिए पूरी डिटेल
1 परफॉर्मेंस के लिए 2 करोड़ चार्ज करता है ये Bollywood सिंगर, नेटवर्थ जान कर लगेगा झटका
अचानक रूस का नाम लेकर भारत पर क्यों भड़क गए ट्रंप, ट्रेड डील पर दबाव या तेल का खेल है वजह?
UPPRPB OTR 2025: यूपी पुलिस की नई भर्ती से पहले करना होगा यह काम, UPPRPB ने लागू किया नया नियम
एजुकेशन
जया पाण्डेय | Jul 30, 2025, 01:32 PM IST
1.भारत के किन राज्यों में लोगों की कमाई है सबसे ज्यादा?
दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश भारत बन चुका है. यह देश कई राज्यों में बंटा हुआ है और इसे ढंग से चलाने के लिए एक मजबूत अर्थव्यवस्था का होना बेहद जरूरी होता है.
2.प्रति व्यक्ति आय जानना क्यों है जरूरी?
आज हम आपको देश के उन टॉप राज्यों के बारे में बताएंगे जहां के लोगों की कमाई सबसे ज्यादा है. प्रति व्यक्ति आय किसी क्षेत्र में प्रति व्यक्ति औसत आय का एक माप है जो जनसंख्या के जीवन स्तर और आर्थिक कल्याण के बारे में अहम जानकारी देता है.
3.देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रही बढ़ोतरी
हमारा देश अर्थव्यवस्था की बेहतरी के मामले में बढ़ोतरी कर रहा है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1,14,710 रुपये हो गई है.
4.कर्नाटक
कर्नाटक देश का सबसे धनी राज्य बन गया है. इस राज्य की प्रति व्यक्ति आय 2,04,605 रुपये है. यहां की बेहतर और मजबूत अर्थव्यवस्था का श्रेय मज़बूत औद्योगिक क्षेत्र विशेष रूप से आईटी और प्रौद्योगिकी को जाता है.
5.तमिलनाडु
देश के धनी राज्यों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु आता है. इस राज्य की प्रति व्यक्ति आय 1,96,309 रुपये है. यहां की मजबूत अर्थव्यवस्था का सारा श्रेय राज्य की औद्योगिक अर्थव्यवस्था, ऑटोमोबाइल उद्योग और विशाल सेवा क्षेत्रों को जाता है.
6.हरियाणा
देश के धनी राज्यों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हरियाणा आता है. इस राज्य की प्रति व्यक्ति आय 1,94,285 रुपये है. यहां की मजबूत अर्थव्यवस्था का श्रेय यहां कि कृषि प्रधानता को जाता है. साथ ही इसके औद्योगिक और रियल एस्टेट सेक्टर ने भी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम रोल निभाया है.
7.तेलंगाना
देश के धनी राज्यों की लिस्ट में चौथे नंबर पर तेलंगाना आता है. इस राज्य की प्रति व्यक्ति आय 1,87,912 रुपये है. इस राज्य ने अपने गठन के बाद से ही तेजी से विकास किया है. अपने फलते-फूलते आईटी उद्योग और कृषि के लिए जाना जाने वाला यह दक्षिणी राज्य आर्थिक रूप से भी काफी मजबूत है.
8.महाराष्ट्र
देश के धनी राज्यों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर महाराष्ट्र आता है. इस राज्य की प्रति व्यक्ति आय 1,76,678 रुपये है. यह राज्य औद्योगिक रूप से काफी समृद्ध है लेकिन फिर भी कृषि यहां का मुख्य व्यवसाय बना हुआ है. यहां की राजधानी मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.