Bihar Crime: बिहार मे बेलगाम हुए अपराधी, पटना AIIMS की नर्स के घर में घुसकर जिंदा जला दिए दो मासूम
Viral News: ABCD सीखना है तो महीने के देने होंगे 21 हजार रुपये? नर्सरी की फीस देख लोगों के उड़े होश
Samantha की ग्लोइंग स्किन और फिट बॉडी का क्या है सीक्रेट? जानिए एक्ट्रेस का डेली रूटीन
Micro Walking Benefits: हेल्दी रहने का आसान तरीका है माइक्रो वॉकिंग, जानें इससे मिलने वाले फायदे
कहीं Vitamin D की कमी से तो नहीं जूझ रहा आपका लाडला? इन लक्षणों से पहचानें
भारत पर ट्रंप का टैरिफ वार से किस सेक्टर को लगेगा सबसे बड़ा झटका? यहां समझिए पूरी डिटेल
1 परफॉर्मेंस के लिए 2 करोड़ चार्ज करता है ये Bollywood सिंगर, नेटवर्थ जान कर लगेगा झटका
अचानक रूस का नाम लेकर भारत पर क्यों भड़क गए ट्रंप, ट्रेड डील पर दबाव या तेल का खेल है वजह?
UPPRPB OTR 2025: यूपी पुलिस की नई भर्ती से पहले करना होगा यह काम, UPPRPB ने लागू किया नया नियम
डीएनए मनी
NSDL IPO Detail: दुनिया की सबसे बड़ी डिपॉज़िटरीज़ में से एक NSDL का IPO आज से सब्स्क्रिप्शन के लिए खुल जाएगा. ग्रे मार्केट में इस IPO को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है.
NSDL IPO GMP Detail: नेशनल सिक्यॉरिटीज़ डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के 4000 करोड़ रुपये का IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इस IPO में आप 1 अगस्त तक अप्लाई कर सकेंगे. ग्रे मार्केट में NSDL IPO को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि NSDL की शेयर मार्केट में दमदार एंट्री हो सकती है.
इस IPO के जरिए NSDL का 4011 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. इस IPO में कंपनी 5.01 करोड़ शेयर्स ईशू कर रहा है. इन शेयर्स का प्राइज़ बैंड 760 से 800 रुपये रखा गया है. एक लॉट में 18 शेयर्स रखे गए हैं. रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस IPO में इनवेस्ट करने के लिए कम से कम 14,400 रुपये आपके बैंक अकाउंट में होना ज़रूरी है.
सब्स्क्रिप्शन के लिए ये IPO 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद हो जाएगा. यानी आप 30 जुलाई से 1 अगस्त की शाम 5 बजे तक इस IPO के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 2 और 3 अगस्त शनिवार-रविवार हैं, इस वजह से शेयर मार्केट बंद रहेगा. 4 अगस्त को IPO अलॉट होने की संभावना है. 5 अगस्त को जिन आवेदकों का IPO नहीं लगा होगा उनका अकाउंट रिलीज़ कर दिया जाएगा. इसी दिन जिन्हें IPO मिलेगा उनके डीमैट अकाउंट में शेयर्स ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. 6 अगस्त को शेयर्स के शेयर मार्केट में लिस्ट होने की संभावना है.
NSDL IPO का ग्रे मार्केट प्रिमियम यानी GMP 29 जुलाई की शाम करीब 7 बजे 125 रुपये था. अगर ये ट्रेंड बना रहता है तो NSDL के शेयर्स 800 रुपये के अपर प्राइज़ लिमिट से 125 रुपये ऊपर पर लिस्ट होगा. माने करीब 925 रुपये पर.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.