Tatkal tickets New Rule:अब एक व्यक्ति कितने तत्काल टिकट बुक कर सकता है? जानिए रेलवे का नया नियम
Box office report: सन ऑफ सरदार या धड़क 2, ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने की धांसू कमाई, यहां जानें
Mosquito Repellent: डेंगू-मलेरिया का जोखिम होगा कम! इन 7 आसान उपायों से आसपास भी नहीं फटकेंगे मच्छर
स्टडी में हुआ खुलासा: ब्रेन पावर बढ़ाती है Copper-Rich डाइट, कम करती है डिमेंशिया का खतरा
Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोग बनते हैं IAS-IPS, इनकी सफलता में इस अंक की होती है बड़ी भूमिका
धर्म
Abhay Sharma | Aug 01, 2025, 04:07 PM IST
1.सबसे पहले करें ये काम
रक्षा बंधन के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके भगवान की पूजा करें और पूजा के बाद भाई और बहन के बैठने के लिए एक पाट रखें. इसके बाद रोली, अक्षत, कुमकुम और दीप रखकर थाल सजाएं. इस थाल में रंग-बिरंगी राखियों को रखकर उसकी पूजा करें.
2.इस दिशा में बैठें
भाई को पूर्व दिशा में मुख करके पाट पर बैठाएं और फिर सिर पर टोपी या रुमाल रखें. इसके बाद पूजा की थाली में कुंकु, चावल, मिठाई, नारियल, राखी आदि रखकर दीप जलाएं. फिर भाई के हाथों में नारियल और सवा रुपया रखकर इसके बाद कुंकु, हल्दी और अक्षत से तिलक लगाएं.
3.शुभ मुहूर्त में तिलक
इसके बाद शुभ मुहूर्त में तिलक लगाने के बाद दाहिने हाथ की कलाई पर राखी बांधें, इसके बाद मिठाई से भाई का मुंह मीठा कराएं. बता दें कि बहनें राखी बांधते समय भाई की लम्बी उम्र और सुख तथा उन्नति की कामना करती है.
4.मंत्र
बता दें कि भाई को राखी बांधते समय मंत्र भी बोला जाता है, आप भी राखी बांधते समय इस मंत्र का जाप कर सकती हैं. 'येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वां अभिबन्धामि रक्षे मा चल मा चल'.
5.भाई की आरती उतारें
राखी बांधने के बाद बहन भाई की आरती उतारती है और लोटे में भरा जल आसपास छिड़कती हैं, इसके साथ ही भाई के लिए उन्नती, सेहत और सुख के लिए मनोकामना करती है.
6.भाई का कर्तव्य
राखी बंधवाने के बाद अंत में भाई आरती की थाली में याथाशक्ति नगदी रखकर बहन को गिफ्ट या उपहार देता है, साथ ही बहन के पैर पड़कर आशीर्वाद प्राप्त करता है.