भारत
Tatkal Tickets Booking; रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. अब एक व्यक्ति एक बार में कितने तत्काल टिकट बुक कर सकता है, इसकी सीमा तय कर दी गई है.
भारत में हर रोज़ लाखों लोग ट्रेन से सफ़र करते हैं. भारतीय रेलवे इन यात्रियों की सुविधा के लिए हज़ारों ट्रेनें चलाता है. कई लोग ट्रेन से सफ़र करने से पहले ख़ुद ही ऑनलाइन टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन कई बार सामान्य टिकट उपलब्ध न होने की वजह से उन्हें तत्काल टिकट बुक करना पड़ता है. अगर आप भी तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, साथ ही बुकिंग की सीमा भी तय कर दी है.
नए नियमों के अनुसार, अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना ज़रूरी है. अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही, अब आप एक निश्चित सीमा से ज़्यादा बार तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएँगे. इस नियम का मकसद फर्जी बुकिंग को रोकना है, जिसकी वजह से कई यात्रियों को टिकट मिलने में दिक्कत होती थी.
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग की नई सीमा तय कर दी है. इसका मतलब है कि कोई भी व्यक्ति एक निश्चित सीमा से ज़्यादा तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएगा. यह सीमा खास तौर पर उन लोगों के लिए लाई गई है जो अक्सर कई टिकट बुक करते थे.
रेलवे के नए नियमों के अनुसार, अब कोई भी व्यक्ति एक दिन में सिर्फ़ दो तत्काल टिकट ही बुक कर पाएगा. एक टिकट पर अधिकतम 4 यात्रियों की बुकिंग हो सकेगी, यानी तत्काल टिकट के लिए एक पीएनआर. इस तरह, दो टिकटों के ज़रिए अधिकतम 8 यात्रियों की बुकिंग हो सकेगी. अगर आप इससे ज़्यादा बुकिंग करना चाहते हैं, तो आपको दूसरे IRCTC अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा. या फिर आप रेलवे काउंटर पर जाकर या किसी अधिकृत एजेंट के ज़रिए टिकट बुक कर सकते हैं.
ये नए नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो चुके हैं. इसलिए अब जब आप तत्काल टिकट बुक करने की सोचें, तो इन नियमों को ध्यान में रखना बेहद ज़रूरी है. अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो बुकिंग के दौरान आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.