Tatkal tickets New Rule:अब एक व्यक्ति कितने तत्काल टिकट बुक कर सकता है? जानिए रेलवे का नया नियम
Box office report: सन ऑफ सरदार या धड़क 2, ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने की धांसू कमाई, यहां जानें
Mosquito Repellent: डेंगू-मलेरिया का जोखिम होगा कम! इन 7 आसान उपायों से आसपास भी नहीं फटकेंगे मच्छर
स्टडी में हुआ खुलासा: ब्रेन पावर बढ़ाती है Copper-Rich डाइट, कम करती है डिमेंशिया का खतरा
Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोग बनते हैं IAS-IPS, इनकी सफलता में इस अंक की होती है बड़ी भूमिका
एंटरटेनमेंट
शाहरुख खान को उनके शानदार करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है. ‘जवान’ फिल्म के लिए मिले इस सम्मान के बाद उन्होंने चोट के बावजूद एक वीडियो साझा कर अपने फैंस और टीम का धन्यवाद किया.
बॉलीवुड के 'किंग खान' यानी शाहरुख खान ने अपने करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड जीतकर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. डायरेक्टर एटली की फिल्म ‘जवान’ के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है.
शाहरुख़ ख़ान ने आखिरकार अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीत लिया, जो तीन दशकों से ज्यादा लंबे उनके सफर में काफी समय से बनता था. 33 सालों से बेहतरीन अभिनय और बेमिसाल करिश्मे से भारतीय सिनेमा पर राज करने वाले इस सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने सरकार, ज्यूरी और अपने अनगिनत फैंस का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें 2023 में रिलीज हुई एटली निर्देशित 'जवान' के लिए यह सम्मान दिलाया.
ये सिर्फ SRK के लिए ही नहीं, बल्कि उन लाखों फैंस के लिए भी बड़ा पल है, जो उन्हें सालों से पर्दे पर चमकते देख रहे हैं. ये नेशनल अवॉर्ड उनके करियर के लिए बहुत अहम वक्त पर आया है, जब उन्होंने 2023 और 2024 में लगातार हिट फिल्मों के साथ शानदार वापसी की और फिर से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया. 'आधा हग' भले ही SRK का क्लासिक अंदाज़ हो, लेकिन इसके पीछे छुपा उनका पूरा दिल ही इस जीत को सच में खास बनाता है.
Thank you for honouring me with the National Award. Thanks to the jury, the I&B ministry… Iss samman ke liye Bharat Sarkar ka dhanyawaad. Overwhelmed with the love showered upon me. Half a hug to everyone today…. pic.twitter.com/PDiAG9uuzo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 1, 2025
लेकिन चोट की परवाह किए बिना उन्होंने अपने फैंस से उसी चिर-परिचित अंदाज में बात की और मुस्कुराते हुए कहा, 'आप सभी का प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है. वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. फैन्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकार और डायरेक्टर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. ‘जवान’ के लिए मिला यह अवॉर्ड शाहरुख के करियर में एक नया मुकाम साबित हो रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.