भारत
अनिल अंबानी: उद्योगपति अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं अब ED ने 'लुकआउट' नोटिस जारी किया है और पूछताछ के लिए समन जारी भी.
कुछ दिन पहले ईडी ने अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी. और अब अनिल अंबानी की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. क्योंकि ईडी ने उनके खिलाफ 'लुकआउट' नोटिस जारी कर दिया है. ईडी ने उन्हें 3 हज़ार करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले के मामले में तलब किया है. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. इसलिए, 5 अगस्त को ईडी द्वारा अनिल अंबानी से पूछताछ किए जाने की संभावना है. साथ ही, चूंकि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, इसलिए अनिल अंबानी अब अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ पाएंगे.
ईडी ने अनिल अंबानी की कंपनियों पर लगातार छापेमारी की और धोखाधड़ी के आरोप और एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा जारी समन के बात सामने आई है. ED की शुरुआती जांच में सामने आया है कि अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियां ने एक योजना के तहत सरकारी पैसों का गलत इस्तेमाल किया और बैंकों को धोखा दिया गया है. आरोप है कि 2017 से 2019 के बीच यस बैंक से मिले करीब 3000 करोड़ रुपये के लोन को गलत तरीके से दूसरी जगह भेजा गया.
अधिकारियों का कहना है कि लोन मिलने से ठीक पहले, यस बैंक के प्रमोटरों से जुड़ी कंपनियों को पैसे भेजे गए. इससे शक पैदा हुआ कि अधिकारियों और लोन लेने वाली कंपनियों के बीच कोई साठगांठ है. यानि रिश्वत या फेवर का लेनदेन हुआ हो सकता है. ईडी अब अनिल अंबानी की कंपनियों और येस बैंक के प्रमोटरों के बीच रिश्तों की जांच कर रही है. जांच में ये सामने आया है कि लोन देने के समय नियमों का सही पालन नहीं किया गया. कई दस्तावेज पुराने तारीख़ में बनाए गए, बिना पूरी जांच के निवेश किए गए और बैंक की अपनी लोन नीति का भी उल्लंघन किया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.