लाइफस्टाइल
Abhay Sharma | Aug 02, 2025, 10:08 AM IST
1.मच्छरों का आतंक
बता दें कि बारिश के मौसम में आमतौर पर यहां-वहां जलभराव होने से मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है, इसके साथ ही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों भी. ऐसे में इन बीमारियों से खुद को बचाए रखना है तो सबसे पहले आसपास के मच्छरों का खात्मा करना जरूरी है. आइए जानते हैं इसके लिए आप कौन से आसान उपाय अपना सकते हैं...
2.नींबू-सरसों का तेल करें इस्तेमाल
बता दें कि मच्छरों से निजात पाने के लिए आप नींबू और सरसों का तेल का सहारा ले सकते हैं, इसके लिए एक नींबू को आधा काटकर उसका गूदा निकाल लें और फिर नींबू के छिलके में सरसों का तेल और लौंग-कपूर डालकर इसे जलाएं. इस उपाय को अपनाने से मच्छर पास नहीं फटकेंगे.
3.तुलसी के पत्ते का करें इस्तेमाल
इसके अलावा औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी का उपयोग सिर्फ सेहत से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए ही नहीं बल्कि मच्छर भगाने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए घर में मच्छरों को भगाने के लिए घर के दरवाजे और खिड़की पर तुलसी की पत्तियां रखें, इससे मच्छर दूर भागेंगे..
4.कॉफी स्प्रे का इस्तेमाल
कॉफी का इस्तेमाल आप मच्छरों को घर से बाहर निकालने के लिए भी कर सकते हैं, दरअसल कॉफी की खुशबू मच्छरों को बेहद नापसंद होती है. इसके लिए सबसे पहले एक बोतल में पानी भरकर उसमें 1 चम्मच कॉफी मिलाकर स्प्रे तैयार करें, इस स्प्रे से मच्छरों से छुटकारा मिल जाएगा.
5.लहसुन का इस्तेमाल
मच्छरों को भगाने के लिए लहसुन की 2 से 4 कलियों को हल्का सा मसलकर 1 गिलास पानी में उबाल लें और फिर इस पानी को ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में भरकर स्टोर कर लें. इसके बाद शाम के समय लहसुन के इस पानी को पूरे घर में छिड़क दें. इससे मच्छर पूरी तरह से घर से दूर भाग जाएंगे.
6.लेमनग्रास और पुदीना का स्प्रे
इसके अलावा लेमनग्रास ऑयल और पुदीने के पत्तों से बना स्प्रे मच्छरों को भगाने में बेहद असरदार है. इसके लिए इन दोनों को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें और कमरे के कोनों में छिड़कें.
7.कपूर और नींबू
बता दें कि कपूर को एक कटोरी में जलाकर कमरे में रखने से मच्छर भागते हैं, इसमें नींबू का रस मिला दिया जाए तो और भी असरदार हो जाता है. यह मिक्सचर हवा में एक ऐसी खुशबू फैलाता है, जिससे मच्छर दूर भागते हैं. खासकर सोने से पहले ये उपाय अपनाया जा सकता है.
8.नीम का तेल का इस्तेमाल
इसके लिए 1 चम्मच नीम का तेल और 1 चम्मच नारियल तेल मिलाकर त्वचा पर लगाएं, इससे मच्छर दूर रहते हैं. मिश्रण पूरी तरह नेचुरल है और यह छोटे बच्चों के लिए भी सुरक्षित माना जाता है.