Tatkal tickets New Rule:अब एक व्यक्ति कितने तत्काल टिकट बुक कर सकता है? जानिए रेलवे का नया नियम
Box office report: सन ऑफ सरदार या धड़क 2, ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने की धांसू कमाई, यहां जानें
Mosquito Repellent: डेंगू-मलेरिया का जोखिम होगा कम! इन 7 आसान उपायों से आसपास भी नहीं फटकेंगे मच्छर
स्टडी में हुआ खुलासा: ब्रेन पावर बढ़ाती है Copper-Rich डाइट, कम करती है डिमेंशिया का खतरा
Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोग बनते हैं IAS-IPS, इनकी सफलता में इस अंक की होती है बड़ी भूमिका
भारत
मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में उड़ान से पहले एक यात्री ने दूसरे यात्री को जोरदार थप्पड़ मार दिया. घटना का वीडियो वायरल है, दोनों को कोलकाता में पुलिस के हवाले किया गया.
हवाई सफर को अक्सर शांति और अनुशासन से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन शुक्रवार सुबह मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. फ्लाइट संख्या 6E 138 में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक यात्री ने अचानक सामने बैठे सहयात्री को थप्पड़ जड़ दिया. यह सब उड़ान शुरू होने से पहले हुआ, जब विमान मुंबई एयरपोर्ट से टैक्सी करने वाला था. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस हरकत से फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि थप्पड़ खाने के बाद पीड़ित रोने लगता है और कुछ अन्य यात्री विरोध दर्ज कराते हैं. इंडिगो की केबिन क्रू ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए पीड़ित को दूसरी सीट पर ले जाया और पूरे मामले की जानकारी कोलकाता एयरपोर्ट को दे दी. फ्लाइट के कोलकाता पहुंचते ही दोनों यात्रियों को CISF और इंडिगो की सिक्योरिटी टीम ने टर्मिनल बिल्डिंग तक एस्कॉर्ट किया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. दोनों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां पूछताछ के बाद दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें: Viral News: ABCD सीखना है तो महीने के देने होंगे 21 हजार रुपये? नर्सरी की फीस देख लोगों के उड़े होश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित यात्री मानसिक परेशानी से जूझ रहा हो सकता है. हालांकि, किसी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. इंडिगो एयरलाइंस ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा से समझौता न करने की बात दोहराई है. एयरलाइंस ने इस तरह के अनुशासनहीन व्यवहार की कड़ी निंदा की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.