Tatkal tickets New Rule:अब एक व्यक्ति कितने तत्काल टिकट बुक कर सकता है? जानिए रेलवे का नया नियम
Box office report: सन ऑफ सरदार या धड़क 2, ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने की धांसू कमाई, यहां जानें
Mosquito Repellent: डेंगू-मलेरिया का जोखिम होगा कम! इन 7 आसान उपायों से आसपास भी नहीं फटकेंगे मच्छर
स्टडी में हुआ खुलासा: ब्रेन पावर बढ़ाती है Copper-Rich डाइट, कम करती है डिमेंशिया का खतरा
Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोग बनते हैं IAS-IPS, इनकी सफलता में इस अंक की होती है बड़ी भूमिका
धर्म
नितिन शर्मा | Aug 01, 2025, 08:41 PM IST
1.Mulank 5 Personality
2.बुध ग्रह होता है स्वामी
किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है. वहीं इनका ग्रह स्वामी बुध है. बुध ग्रह मूलांक 5 वालों को वाणी में माधुर्य, चतुराई और समझदारी प्रदान करता है. ऐसी महिलाएं बातों से सबका दिल जीतने में माहिर होती हैं.
3.फिजूलखर्ची से बचती हैं
मूलांक 5 की लड़कियां बेहद कम खर्चीली होती हैं. ये किसी भी तरह से फिजूलखर्ची से बचती हैं न तो खुद खर्च करती हैं और न किसी को खर्च करने देती हैं. इनमें आत्मविश्वास भरपूर होता है.
4.बेहद सुंदर होती है
मूलांक 5 की महिलाएं बेहद दुबली पतली और लंबी होती हैं. ये बेहद आकर्षक चेहरे वाली होती हैं. ये बेहद खूबसूरत होती हैं. ये महिलाएं चित्रकला, नृत्य, गायन, और संगीत में गहरी रुचि होती है.
5.आसानी से जीत लेती हैं दिल
मूलांक 5 की महिलाएं जितनी सुंदर होती हैं. उतनी ही दिमाग से तेज और बोलचाल में अच्छी होती हैं.ये बेहद आकर्षक होती हैं. यह वजह भी है कि ये किसी का भी दिल आसानी से जीत लेती हैं.
6.बुद्धिमत्ता और शिक्षा
मूलांक 5 की महिलाएं बुद्धिमता और शिक्षा के मामले में तेज होती हें. ये लेखा-जोखा रखने में बहुत तेज़ होती हैं. इनकी तर्कशक्ति बेहद प्रबल होती है और कोई भी उनसे बहस में आसानी से नहीं जीत सकता. ये किसी भी काम को सीखने में तेज़ होती हैं.
7.Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारी और अंक गणनाओं पर आधारित है. इसकी पुष्टी डीएनए हिंदी नहीं करता है. देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.