शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Masood Azhar Viral Audio Clip: पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वो भारत को धमकी देता हुआ सुनाई दे रहा है.
Masood Azhar Viral Audio Clip: भारतीय सेना (Indian Army) के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बावजूद पाकिस्तानी आतंकी संगठन भारत को धमकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं. जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) ने भारत को 10,000 फिदायिनों के हमले की धमकी दी है. जैश चीफ की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान के बहावलपुर में उसी जैश मस्जिद में प्ले की गई है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय मिसाइलों ने तबाह कर दिया था. यह मस्जिद जैश का मुख्यालय किया जाता है. भारतीय हमले में जैश चीफ का परिवार और दूसरे-तीसरे नंबर के लीडर मारे गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऑडियो क्लिप में जैश चीफ कह रहा है कि भले ही दूसरों के पास सबकुछ हो, लेकिन उसके ग्रुप के पास 'फिदायीन' हैं. बता दें कि फिदायीन उस आतंकी को कहते हैं, जो आत्मघाती हमला करता है. जैश चीफ ने अपने पास ऐसे 10,000 हमलावर होने का दावा किया है.
क्या कह रहा है मसूद अजहर
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मसूद अजहर की वायरल ऑडियो क्लिप किसी दूसरी जगह रिकॉर्ड की गई है. इसके बाद जैश मस्जिद में उसके संगठन के आतंकियों के बीच प्ले की गई है. CNN-News18 की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑडियो क्लिप में मसूद ने कहा,'मुजाहिद को मिले फंड्स का उपयोग जिहाद के लिए किया जाएगा. पाकिस्तान को मुजाहिद के सहारे की उतनी ही जरूरत है, जितनी बड़े धार्मिक नेताओं को. हमारे पास फिदायीन हैं, कोई भी ताकत या मिसाइल उन्हें नहीं रोक सकती. हमारे पास 30,000 का कैडर है. जैश के पास जिहाद के लिए 10,000 फिदायीन तैयार हैं.'
ऑडियो क्लिप ने किया पाकिस्तानी झूठ का पर्दाफाश
मसूद अजहर की ऑडियो क्लिप ने उस पाकिस्तानी झूठ का भी पर्दाफाश कर दिया, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने दावा किया था कि उनकी सरकार को जैश चीफ मसूद अजहर की लोकेशन का नहीं पता है. भुट्टो ने कहा था कि इस्लामाबाद अजहर को गिरफ्तार करके बेहद खुश होगा, यदि भारत उसके बारे में पाकिस्तान को जानकारी उपलब्ध करा दे. बता दें कि बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाली पार्टी पाकिस्तान में मौजूदा गठबंधन सरकार का हिस्सा है.
संसद हमले से पुलवामा अटैक तक, मसूद ने अंजाम दिए जघन्य कारनामे
मसूद अजहर के संगठन जैश ने भारत में कई सबसे बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया है, जिनमें 2001 का संसद हमला (2001 Parliament attack), लाल किला हमला, 2016 का पठानकोट एयरबेस अटैक (2016 Pathankot airbase assault), उड़ी हमला (Uri Attack) और 2019 का पुलवामा हमला (Pulwama attack 2019) शामिल हैं. साल 2019 में मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने वैश्विक आतंकी (Global Terrorist) घोषित किया था.
कंधार विमान अपहरण में भारतीय जेल से छूटा था मसूद
मसूद अजहर भारत में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आया था, लेकिन यहां गिरफ्तार कर लिया गया था. साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines) के विमान IC-814 का पाकिस्तानी आतंकियों ने अपहरण कर लिया था और उसे अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे. इस कंधार अपहरण कांड में भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के बदले तीन आतंकी रिहा किए थे, जिनमें मसूद अजहर भी शामिल था. मसूद अजहर ने इसके बाद ही पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना करके भारत के खिलाफ कथित जिहाद का ऐलान किया था.
भारत कई साल से दे रहा मसूद-हाफिज के खिलाफ सबूत
भारत पिछले कई साल से पाकिस्तान से मसूद अजहर और लश्कर-ए-ताइबा (Lashkar-e-Taiba) चीफ हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को अपने हवाले करने की मांग करता रहा है. इन दोनों की मौजूदगी और सीमा पार आतंकवाद फैलाने के ठोस सबूत देने के बावजूद पाकिस्तान किसी भी घटना में इन दोनों का हाथ होने को नकारता रहा है. हालांकि पाकिस्तान को जैश और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों को पालने-पोसने के लिए उस समय अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी भी उठानी पड़ी थी, जब आतंकी फंडिंग की निगरानी करने वाले FATF ने पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाते हुए उसे ग्रे-लिस्ट में डाल दिया था. हालांकि पाकिस्तान इसे अपने खिलाफ भारतीय साजिश बताता रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.