डीएनए मनी
Kusum Lata | Aug 01, 2025, 12:22 PM IST
1.Jio Infocom IPO
रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अंबानी जियो इंफोकॉम का IPO लाने की तैयारी में हैं. ये IPO अगले साल लाया जा सकता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO हो सकता है.
2.Jio Infocom IPO- Expected Issue Size
रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश 6 बिलियन डॉलर यानी करीब 52 हजार करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो यह इतिहास का सबसे बड़ा IPO होगा. अब तक हंडे मोटर्स का 27 हजार करोड़ IPO सबसे बड़ा IPO रहा है.
3.Jio Infocom IPO Talks in Initial Stage
Jio IPO को लेकर बातचीत अभी शुरुआती स्टेज में है. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की IPO को लेकर SEBI से बातचीत जारी है. सेबी के अप्रूवल के लिए रिलायंस को पहले सेबी को अपने दस्तावेज देने होंगे. रेड हेरिंग ड्राफ्ट जमा करना होगा. सेबी का अप्रूवल मिलने के बाद ही जियो आईपीओ का रास्ता साफ होगा.
4.About Jio Infocom
जियो इंफोकॉम लिमिटेड रिलायंस की प्रमुख कंपनियों में से एक है. जियो भारत के टेलिकॉम सेक्टर की सबसे पॉपुलर कंपनी है. साल 2016 में जब रिलायंस ने जियो लॉन्च किया था तो पूरे देश में फ्री इंटरनेट, फ्री कॉलिंग से तूफान मचा दिया था. कंपनी ने लंबे समय तक यूजर्स को फ्री में टेलिकॉम सेवाएं दीं. भारत के गांव-गांव में एक-एक घर तक इंटरनेट पहुंचाने का बड़ा क्रेडिट भी जियो को ही दिया जाता है. हालांकि, जियो की फ्री ऑफरिंग का बड़ा झटका दूसरे टेलिकॉम प्रोवाइडर्स को लगा था.
5.Jio Infocom Operations
जियो इंफोकॉम का प्राइमरी बिजनेस टेलिकॉम और इंटरनेट सेवाएं देना है. इसके साथ ही जियो इंफोकॉम ने जियो का एक पूरा इकोसिस्टम तैयार किया है, जिसमें टीवी, म्यूजिक, फाइनेंस, न्यूज़, जियो क्लाउड जैसी 40 के करीब सुविधाएं ग्राहकों को दी जाती हैं.