एजुकेशन
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने 1 अगस्त की सुबह-सुबह शिक्षा विभाग के कई कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा दिया है. नीतीश कुमार ने कई पदों पर सैलरी डबल करने का ऐलान किया है.
चुनावी साल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौगातों का पिटारा एक बार फिर से खोल दिया है. 1 अगस्त को सुबह-सुबह नीतीश कुमार ने X पर ऐलान किया कि वो शिक्षा विभाग के तीन पदों के कर्मचारियों की सैलरी डबल कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइयों, रात में स्कूलों में पहरेदारी करने वाले वॉचमैन और PT शिक्षकों की सैलरी दोगुनी करने का ऐलान किया है.
नीतीश कुमार ने X पर लिखा, 'नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हम लोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं. 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रुपए था जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रुपए हो गया है. बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवनों के निर्माण एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है. शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसे ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने इन कर्मियों की मानदेय राशि में सम्मानजनक वृद्धि करते हुए इसे दोगुना करने का निर्णय लिया है.'
नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रूपए था जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रूपए हो गया है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवनों के निर्माण एवं आधारभूत संरचनाओं…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 1, 2025
मध्याह्न भोजन में काम करने वाले रसोइयों की सैलरी 1650 रुपये से बढ़ाकर 3300 रुपए कर दी गई है. वहीं, वॉचमैन की सलैरी 5000 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी गई है. इसके साथ ही पीटी शिक्षकों की सैलरी 8000 रुपये से बढ़ाकर 16000 रुपये कर दी गई है. इसके साथ ही इन कर्मचारियों के वेतन में सालाना 200 रुपये की जगह 400 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान नीतीश कुमार ने किया है. नीतीश कुमार ने लिखा कि मानदेय में बढ़ोतरी से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वो अधिक उत्साह और लगन के साथ अपना काम करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.