Twitter
Advertisement

नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरूख खान का आया पहला रिएक्शन! SRK ने वीडियो जारी कर जताया आभार

Sprouted Vegetables: फूड पॉइज़निंग का खतरा बढ़ाती हैं ये 3 अंकुरित सब्जियां, भूलकर भी न खाएं

Viral News: मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में हाई वोल्टेज ड्रामा, यात्री ने दूसरे पैसेंजर को जड़ा थप्पड़

Tingling In Hands And Feet: बैठे-बैठे हाथ पैर में होती है झुनझुनी, कहीं आपमें तो नहीं इस विटामिन की कमी

Bihar Voter List 2025: बिहार में वोटर लिस्ट से 65 लाख से भी ज्यादा नाम हटे, इस जिले में सबसे ज्यादा कटौती

Rashifal 02 August 2025: कर्क और धनु वालों के व्यवसाय में होगी बढ़ोतरी, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Numerology: इन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियां आसानी से जीत लेती हैं लड़कों का दिल, फिजूलखर्ची के होती हैं खिलाफ

30 करोड़ की संपत्ति का मालिक निकला 15 हजार कमाने वाला क्लर्क, 40 एकड़ ज़मीन-24 घर... जानिए जांच में क्या-क्या मिला

शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, जादुई रहा 33 सालों का फिल्मी सफर

Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन पर सुबह 5 बजे से शुरू होगा शुभ मुहूर्त, जानें कितने समय तक बांध सकेंगे भाई को राखी

Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले  

Dark Lips Remedy: आमतौर पर होंठों पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करने, बहुत ज्यादा स्मोकिंग करने, ड्राई होठों पर जीभ घुमाने, मिंथॉल या कपूर युक्त लिप बाम का इस्तेमाल करने से अक्सर होंठ काले हो जाते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी से भी होंंठ काले हो जाते हैं.

Abhay Sharma | Aug 01, 2025, 12:13 PM IST

1.विटामिन-बी12 की कमी

विटामिन-बी12 की कमी
1

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक शरीर में विटामिन-बी12 की कमी के कारण रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में कमी आने और तंत्रिका तंत्र के कामों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इस स्थिति में त्वचा या होंठों में पिगमेंटेशन आने की समस्याएं हो सकती हैं. इससे होंठ का काला पड़ना, त्वचा में दाग-धब्बों होने की समस्या हो सकती है. 

Advertisement

2.आयरन की कमी

आयरन की कमी
2

शरीर में आयरन की कमी होने पर ब्लड में ऑक्सीजन का फ्लो कम होने लगता है, इस स्थिति में होंठों में भी ऑक्सीजन की कमी आने और मेलेनिन के निर्माण में बदलाव आती है. शरीर में एनीमिया होने की वजह से लोगों के होंठों के रंग में बदलाव आने और इसका रंग काला पड़ने जैसे परेशानियां हो सकती है. 

3.जिंक की कमी होना

जिंक की कमी होना
3

इसके अलावा शरीर में जिंक की कमी होने पर भी लोगों को होंठों के सूखने, होंठों के फटने, नमी की कमी होने, काला पड़ने या इनके रंगों में बदलाव आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसे दूर करने के लिए साबुत अनाज, नट्स, सीड्स और डेयरी प्रोडक्ट्स को डाइट में शामिल करना चाहिए. 

4.फोलेट की कमी के कारण

फोलेट की कमी के कारण
4

इसके अलावा शरीर में फोलेट की कमी होने पर भी लोगों को होंठों के काला होने की समस्या हो सकती है. इस स्थिति में म्यूकोसल ऊतक और त्वचा प्रभावित होती है और इससे होंठों पर पिगमेंटेशन की समस्या भी हो सकती है. इसके कारण लोगों को मुंह में छाले होने आम है.

5.शरीर में पानी की कमी

शरीर में पानी की कमी
5

वहीं शरीर में पानी की कमी होने के कारण भी लोगों को स्किन ड्राई होने और होंठों के ड्राई होने की समस्या होती है. इसके अलावा अक्सर होंठों के ड्राई होने पर लोग होंठों पर जीभ को घुमाते हैं, जिसके कारण भी होठों में पिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है. 

6.होंठ काले हों तो क्या करें

होंठ काले हों तो क्या करें
6

इस स्थिति में सबसे पहले आपको इसका कारण बता होना चाहिए, अगर किसी पोषक तत्व की कमी से होंठ काले हो रहे हैं तो डाइट में उनसे भरपूर चीजों को शामिल करें. इसके अलावा खुद को हाइड्रेटेड रखें. इससे कई अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाएगा. इस स्थिति में पानी के साथ-साथ जूस, नारियल पानी आदि भी पी सकते हैं. 

7.कैसे दूर करें ये समस्या? 

कैसे दूर करें ये समस्या? 
7

बता दें कि नींबू के रस में शहद मिलाकर होठों पर लगाने से होठों का रंग हल्का हो सकता है, इसे लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें. वहीं चुकंदर का रस या उसका पेस्ट होठों पर लगाने से होठ गुलाबी हो सकते हैं. इसे 15-20 मिनट तक होठों पर लगाए रखने के बाद होठों को नॉर्मल पानी से धो लें. साथ ही चीनी और नींबू का स्क्रब करने से भी फायदा होगा.   

8.Disclaimer

Disclaimer
8

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement