Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल
Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Indians Missing in Iran: पंजाब के अलग-अलग जिलों के रहने वाले तीनों युवक ईरान क्यों गए थे, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है. तीनों ने 1 मई को तेहरान में लैंड किया था, लेकिन तभी से वे लापता चल रहे हैं.
Indians Missing in Iran: ईरान गए तीन भारतीय युवक लापता हो गए हैं. तीनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं, जो 1 मई को तेहरान एयरपोर्ट पर उतरने के बाद से ही लापता चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान में भारतीय दूतावास ने भी तीनों के लापता होने की पुष्टि की है और उन्हें तत्काल खोजने के लिए प्रयास करने की बात कही है. पांच महीने में यह दूसरा मौका है, जब भारतीय युवक ईरान में लापता हो गए हैं. उनके परिवारों का आरोप है कि तीनों को एक एजेंट 'डंकी रूट' से ऑस्ट्रेलिया ले जा रहा था, लेकिन ईरान में उनका अपहरण कर लिया गया है और अब 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. इससे पहले जनवरी में भी व्यापार करने के लिए ईरान गए तीन युवक लापता हो गए थे, जिनमें से बाद में दो के ईरानी पुलिस द्वारा प्रतिबंधित इलाके में तस्वीर लेने के आरोप में गिरफ्तार करने की अपुष्ट खबरें आई थीं. हालांकि तीनों के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है. अब फिर तीन भारतीय युवक एक साथ लापता हो गए हैं, जिससे कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.
आइए आपको 5 पॉइंट्स में बताते हैं कि अब तक क्या पता चला है-
1. कहां के रहने वाले हैं तीनों युवक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों लापता युवक ईरान के रहने वाले हैं. NDTV की रिपोर्ट में तीनों के नाम हुस्नप्रीत सिंह निवासी संगरूर, जसपाल सिंह निवासी एसबीएस नगर और अमृतपाल सिंह निवासी होशियारपुर बताए गए हैं. तीनों 1 मई को ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद से ही तीनों का कुछ पता नहीं चला है.
2. क्या बताया है भारतीय दूतावास ने
भारतीय दूतावास ने एक बयान में तीनों युवकों के लापता होने की पुष्टि की है. दूतावास ने कहा,'तीन भारतीय नागरिकों के परिजनों ने भारतीय दूतावास को अपने लोगों के लापता होने की सूचना दी है. तीनों ईरान के लिए सफर कर रहे थे और लापता हो गए हैं. दूतावास ने इस मसले को ईरानी अधिकारियों के सामने मजबूती से उठाया है और आग्रह किया है कि लापता भारतीयों की तलाश तत्काल शुरू की जाए. साथ ही उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए. तीनों युवकों के परिजनों को भी हमारी तरफ से उठाए जा रहे कदमों की लगातार जानकारी दी जा रही है.'
3. ऑस्ट्रेलिया तक 'डंकी रूट' से जाते समय ठहरना था ईरान
रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले एक एजेंट ने तीनों युवकों को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए पैसे लिए थे. तीनों को दुबई-ईरान के रास्ते ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा था. माना जा रहा है कि एजेंट उन्हें 'डंकी रूट' से ऑस्ट्रेलिया भेज रहा था. डंकी रूट उन तरीकों को कहते हैं, जो किसी एक देश के नागरिकों को अवैध तरीके से दूसरे देश में एंट्री दिलाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों युवकों के लिए ईरान में ठहरने की व्यवस्था की गई थी, जहां वे 1 मई को पहुंच गए थे, लेकिन ईरान पहुंचने के बाद ही वे लापता हो गए हैं. इसके बाद से ही एजेंट भी लापता हो गया है.
4. फोन पर वीडियो भेजकर मांगी गई 1 करोड़ रुपये की फिरौती
रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों युवकों के परिवार ने बताया कि उन्हें फोन पर वीडियो भेजकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है. वीडियो में तीनों युवकों के हाथों को पीली रस्सी से बांध रखा था और उनके कंधों से खून निकल रहा था. किडनैपर्स ने 1 करोड़ रुपये नहीं भेजने पर तीनों को मारने की धमकी दी है. परिजनों का कहना है कि 1 मई तक तीनों युवक किडनैपर्स के फोन से अपने परिवार से बात कर रहे थे, लेकिन उसके बाद से उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है और उधर से भी कोई फोन नहीं आ रहा है.
5. पहले भी कारोबार करने गए भारतीय हो गए थे लापता
इससे पहले पिछले साल दिसंबर और इस साल जनवरी में भी तीन भारतीय ईरान में कारोबार करने के लिए जाने पर लापता हो गए थे. दिसंबर में महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी योगेश पांचाल लापता हो गए थे. इसके बाद दिसंबर में ही मोहम्मद सादिक और जनवरी में सुमित सूद नाम के युवक के लापता होने की खबर मिली थी. इन तीनों के परिजनों के गुहार लगाने पर विदेश मंत्रालय ने ईरानी विदेश मंत्रालय से उन्हें खोजने का आग्रह किया था, जिसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया को दी थी. बाद में कुछ अपुष्ट खबरों में इनमें से दो भारतीयों के ईरान में प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटोग्राफी करते हुए गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर मिली थी. हालांकि उसकी पुष्टि ईरानी या भारतीय अधिकारियों ने नहीं की थी. इन तीनों का भी अब तक कोई पता नहीं चला है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.