आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Jul 13, 2022, 10:39 AM IST
1.NASA ने शेयर की हैं 5 तस्वीरें
बता दें कि NASA ने James Webb Space Telescope के जरिए ली गई पांच हैरान कर देने वाली तस्वीरें पेश की हैं. इन तस्वीरों से एस्ट्रोनॉमी की दुनिया में एक नए युग की शुरुआत हो सकती है.
2.पहली तस्वीर
नासा ने जो पहली तस्वीर (SMACS 0723) शेयर की है उसमें पुरानी, दूर, मौजूद और धुंधली दिख रही गैलेक्सी शामिल है.
3.दूसरी तस्वीर
दूसरी तस्वीर (WASP-96b) एक गैस प्लेनेट की है, जो धरती से लगभग 1,150 प्रकाश वर्ष है. यह ग्रह शनि के आकार का है और अंतरिक्ष यात्रियों के लिए अहम रहा है.
4.तीसरी तस्वीर
तीसरी तस्वीर Southern Ring Nebula की है. इस तस्वीर में ढाई हजार प्रकाश वर्ष दूर एक मरते हुए तारे का नृत्य दिख रहा है.
5.चौथी तस्वीर
चौथी तस्वीर Stephan’s Quintet की है, इसेमें पांच गैलेक्सी कॉस्मिक डांस की मुद्रा में दिख रही हैं.
6.पांचवी तस्वीर
पांचवी तस्वीर Carina Nebula की है, यह आकाश की सबसे चमकदार स्टेलर नर्सरीज में से एक है. यह पृथ्वी से 7,600 प्रकाश वर्ष दूर है.
7.क्या है James Webb Space Telescope
यह टेलीस्कोप अंतरिक्ष में भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा और शक्तिशाली दूरबीन है. इसे बनाने में करीब 900 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसका वजन 6, 350 है. इसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. कहा जा रहा है कि इस टेलीस्कोप के जरिए सामने आने वाली जानकारी से ब्रह्मांड को लेकर हमारी समझ और एस्ट्रोफिजिक्स के सिद्धांत भी बदल सकते हैं.