UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
क्रिकेट
Mohammed Siraj Dropped Harry Brook Catch: हैरी ब्रूक का कैच लेने के बाद भी छक्का माना गया और फिर सिराज को माफी भी मांगनी पड़ी है.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में हैरी ब्रूक ने विस्फोटक शतक ठोक दिया है. उन्होंने 91 गेंदों में शतक जड़ दिया. लेकिन हैरी के शतक से पहले उन्हें एक जीवनदान भी मिला था. दरअसल, प्रसिद्ध की गेंद पर सिराज ने ब्रूक का कैच पकड़ लिया था. लेकिन उसके बाद भी उन्हें वो छक्का मिला था. अब टीम इंडिया हार की कगार पर है. ऐसे में टीम इंडिया की हार की गलती सिराज के सिर पर फूट रही है. इतना ही नहीं सिराज को माफी भी मांगनी पड़ी है.
कैच लेकर भी क्यों हुआ सिक्स?
प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे, जिसपर हैरी ब्रूक छक्का लगाने की कोशिश करते हैं. लेकिन बाउंड्री से पहले ही मोहम्मद सिराज कैच ले लेते हैं. लेकिन कैच लेने के बाद वो अपना बैलेंस खो देते हैं और बाउंड्री पर उनका पैर लग जाता है. हालांकि इस तरह ये सिक्स भी हो जाता है. उसके बाद हैरी ब्रूक को रोकना काफी मुश्किल हो जाता है और वो ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शतक ठोक देते हैं और अपनी टीम को जीत के करीब ले जाते हैं.
Prasidh Krishna created a chance but there was an error in judgement from Mohammed Siraj.
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) August 3, 2025
Siraj has given his 200% effort in this Test but that one chance will haunt him if Harry Brook goes on to play a big innings.
Brook is a very dangerous batter! pic.twitter.com/QPXkGDlWwI
सिराज ने मांगी माफी
हैरी ब्रूक का कैच मिस होने के बाद मोहम्मद सिराज ने प्रसिद्ध कृष्णा से माफी भी मांगी है. हालांकि सिराज की एक गलती टीम इंडिया की हार साबित हो सकती है. चौथे दिन के खेल के दूसरे सेशन के खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं. हालांकि तीसरे सेशन के शुरू होने से पहले तक टीम को जीत के लिए 57 रन चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.