UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
ट्रेंडिंग
फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? सवाल पर बच्चों ने ऐसे-ऐसे जवाब दिए कि हर कोई चौंक गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Viral Video: बच्चों में मोबाइल की लत अब धीरे-धीरे एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. स्कूल से घर लौटते ही बच्चे फोन में घुस जाते हैं और देर रात तक स्क्रीन पर आंखें गड़ाए रहते हैं. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर बच्चों से पूछती हैं, 'हमें फोन क्यों नहीं देखना चाहिए?' बच्चों के जवाब इतने मजेदार और हैरान करने वाले हैं कि हर कोई मुस्कुराने को मजबूर हो गया. दरअसल, यह वीडियो एक स्कूल का है, जहां एक महिला टीचर बच्चों के साथ मोबाइल फोन के असर पर चर्चा कर रही हैं. बच्चों से जैसे ही सवाल पूछा गया कि फोन क्यों नहीं देखना चाहिए, उन्होंने एक के बाद एक अनोखे जवाब देने शुरू कर दिए.
एक बच्चे ने कहा, 'फोन ज्यादा देखने से आंख खराब हो जाती है.' दूसरे बच्चे ने गंभीरता से बोला, 'दूसरी आंख भी खराब हो जाती है.' तीसरा बच्चा बोला, 'आंख से खून निकलने लगता है.' चौथे ने कहा, 'फोन देखने से चश्मा लग जाता है.' इतना ही नहीं, एक बच्चे ने मासूमियत से कहा, 'अगर ज्यादा फोन देखोगे तो डॉक्टर आंख निकाल लेंगे.' एक अन्य बच्चे ने बताया, 'फोन देखने पर मम्मी-पापा डांटते हैं.' बच्चों की मासूम लेकिन गहरी बातों ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे शेयर कर बच्चों की समझदारी की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा है कि बच्चों को बचपन से ही सही दिशा में समझाना जरूरी है, वरना मोबाइल की लत उनका बचपन छीन लेगी. विशेषज्ञों का भी कहना है कि बच्चों की आदतें माता-पिता ही बनाते हैं. अक्सर पेरेंट्स ही बच्चों को शांत कराने के लिए मोबाइल दे देते हैं, जिससे बच्चा धीरे-धीरे स्क्रीन का आदी बन जाता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.