एजुकेशन
SSC Stenographer Admit Card 2025: SSC आज स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. वहीं इंटीमेशन स्लिप पहले ही जारी किया जा चुका है, जानें सारी डिटेल्स...
SSC Stenographer Admit Card 2025: SSC आज स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे एक बार एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होने के बाद आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर एडमिट कार्ड को चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी दोनों परीक्षाओं के लिए 31 जुलाई 2025 को इंटीमेशन स्लिप जारी की गई थी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 6, 7 और 8 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी.
- ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर Quick Links सेक्शन के अंतर्गत Admit Card पर क्लिक करें.
- फिर Login पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करें.
- आपका एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें.
इस परीक्षा का उद्देश्य अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सहित कई श्रेणियों के लिए आरक्षित कुल 230 अस्थायी खाली पदों को भरना होगा. ग्रेड सी और डी प्रतियोगी परीक्षाएं हैं जो विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में स्टेनोग्राफर के पद के लिए आयोजित की जाती हैं.
आठवें वेतन आयोग द्वारा लागू संशोधित वेतन के अनुसार ग्रेड डी स्टेनोग्राफर का वेतन लगभग 70,000 रुपये होने की उम्मीद है. ग्रेड सी के लिए ग्रेड डी की तुलना में कम वेतन की उम्मीद की जा सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.