UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
क्रिकेट
IND vs ENG 5TH Test Day 4 Highlights: बारिश के कारण चौथे दिन का खेल जल्द ही समाप्त हो गया है. इंग्लैंड को 35 रन, तो टीम इंडिया को 4 विकेट की तलाश है.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट का आज यानी 3 अगस्त को चौथे दिन का खेल खेला गया था. इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 35 रन चाहिए, लेकिन टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं, जिसके बाद टीम की जीत इतनी आसान नहीं होगी. चौथे दिन हैरी ब्रूक और जो रूट ने दमदार शतकीय पारी खेली और 195 रनों की साझेदारी कर दी. वहीं टीम इंडिया जीत के लिए 4 विकेट दूर है. चौथे दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी ही समाप्त हो गया है. चौथे दिन क्या-क्या हुआ है और यहां देख सकते हैं.
ऐसा रहा चौथे दिन का खेल
तीसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया ने 50 रन पर एक विकेट गंवा दिया था. उसके बाद 82 रन पर बेन डकेट आउट हो गए. फिर 106 रनों के स्कोर पर ओली पोप भी पवेलियन लौट गए. उसके बाद हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन 301 रन के स्कोर पर हैरी ब्रूक आउट हो गए. फिर जैकब बेथल 332 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटे. दिन का आखिरी विकेट जो रूट के रूप में लगा. वो 337 रनों के स्कोर पर आउट हो गए.
Play has been called off for Day 4!
— BCCI (@BCCI) August 3, 2025
We will see you tomorrow for Day 5 action.
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/xtbW1SBdIQ
टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद सिराज और आकाश दीन ने चौथे दिन 1-1 विकेट लिया. सिराज के नाम अब तक 2 विकेट हैं. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 4-4 ओवर किए और वो विकेट का खाता नहीं खोल सके. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए. लेकिन टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि टीम इंडिया जीत से केवल 4 विकेट ही दूर है. हालांकि क्रिस वोक्स चोटिल भी हैं. लेकिन चौथे दिन उन्हें पैड पहनते हुए देखा गया है.
ऐसी रही दोनों टीमों की पहली पारियां
टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बोर्ड पर लगा दिए थे और फिर 23 रनों की बढ़त बना ली थी. इन दोनों पारियों में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था. इस मैच में अब तक केवल 1 शतक लगा है, जो जायसवाल ने बनाया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.