आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
लाइफस्टाइल
ऋतु सिंह | Aug 04, 2025, 11:16 AM IST
1.चाणक्य ने बताई हैं कुछ राज की बातें
आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गई बहुमूल्य रणनीतियों का पालन करके आप ऑफिस में ऐसी प्रतिष्ठा अर्जित कर सकते हैं कि बॉस भी आपकी प्रशंसा करने पर मजबूर हो जाएंगे और आपका प्रमोशन तय हो जाएगा. चाणक्य ने काम-काज से जुड़ी कुछ बेहतरीन आदतों का जिक्र अपनी नीतियों में भी किया है.
2.जी-तोड़ मेहनत के बाद भी नहीं मिलता प्रमोशन तो...
आप अक्सर ऑफिस में प्रमोशन पाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन आपका बॉस आपके हर काम में कमियाँ निकालता है. उल्टे, वह आपसे कम मेहनत करने वालों की तारीफ़ करता है. तो आचार्य चाणक्य की ये 4 रणनीतियाँ आपके लिए गेम चेंजर साबित होंगी.
3. खुद को रिजर्व रखने की आदत डालें
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अपने बॉस या सहकर्मियों से हर बात साझा करना बुद्धिमानी नहीं है. अपनी सफलता का नक्शा, प्रतिभा विकास या प्रोजेक्ट आइडिया तब तक छिपाकर रखें जब तक आप उसमें परिपक्व न हो जाएं. इससे न सिर्फ़ आप आलोचना से बचेंगे, बल्कि अवसर आने पर एक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में उभरेंगे. आप जितना ज़्यादा अपने राज़ छिपाएंगे, उतना ही ज़्यादा सम्मान पाएंगे. कुल मिलाकर खुद को रिजर्व रखें और जरूरत आने पर ही अपने पत्ते खोलें.
4.आत्ममूल्यांक की आदत खुद में विकसित करें
अगर ऑफिस में कोई आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है, तो उसकी कार्यशैली, मानसिकता और कमजोरियों को पहचानें. चाणक्य स्पष्ट रूप से कहते हैं कि शत्रु का विश्लेषण करने के बाद ही अपनी रणनीति बनानी चाहिए.खुद को खुली किताब न बनाएं. ताकि लोग आपके हर योजना या रणनीति को आसानी से समझ सकें. आपने आत्मबल को बढ़ने के लिए आप अपनी कमी और अच्छाई को समझें. इसके लिए आत्ममूल्यांक की आदत खुद में विकसित करें.
5.प्रोफेशनल बनने की आदत डाले
चाणक्य नीति कहती है कि "मूर्ख वह नहीं है जो कम जानता है, बल्कि वह है जो बोलता रहता है. ऑफिस मीटिंग में चुप रहना कमज़ोरी नहीं है. सही समय पर सही बात कहना आपको पेशेवर रूप से परिपक्व बनाता है. बुद्धिमान वह है जो समय के अनुसार बोलता है. इसलिए खुद में गंभीरता लाएं और प्रोफेशनल रवैया खुद में शुमार करें.
6.नई चीजों को सीखने की आदत
चाणक्य नीति कहती है कि शिक्षा ही तरक्की का सबसे मूल मंत्र है. शिक्षा ही व्यक्ति की सबसे बड़ी ताकत है. इसलिए ऑफिस में अपनी स्किल्स को लगातार अपडेट करते रहें. तकनीकी, संचार और प्रबंधन कौशल में आगे रहें ताकि बॉस भी आपको नज़रअंदाज़ न कर सकें. नई चीजों को सीखने की ललक वाली आदत आपमे होनी चाहिए ताकि आपकी जरूरत लोगों को ही नहीं संस्थान को भी हो.
7.एक दिन जरूर मिलेगी बादशाहत
अगर ये आदतें आपके अंदर हैं तो तय माने आने वाले समय में आपका कॉम्टिटर कोई नहीं होगा और देर से ही सही आपके उच्च पदों पर आसीन बॉस भी ये नोटिस करेंगे की आप काम के बंदे हैं. और आपको अपने ही ऑफिस की बादशाहत जरूर मिलेगी.
(डिसक्लेमर- ये जानकारी चाणक्य नीति पर आधारित है, अधिक जानकारी के लिए आप करियर विशेषज्ञ या मनोचिकित्सक से संपर्क करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.