धर्म
Abhay Sharma | Aug 04, 2025, 01:58 PM IST
1.क्या होता है मूलांक?
बता दें कि मूलांक अंक ज्योतिष (Numerology) में किसी व्यक्ति की जन्म तिथि की संख्या होती है, जो 1 से 9 तक होती है. मूलांक निकालने के लिए अपनी जन्म तारीख को देखना होता है, जैसे आपका जन्म किसी भी महीने की 4 तारीख को हुआ है तो आपको मूलांक 4 होगा. वहीं संख्या दो है तो इसे जोड़कर एक संख्या निकालनी होती है. जैसे 14 तारीख - 1+4= 5. यानी आपका मूलांक है 5.
2.मूलांक 3
अंक ज्योतिष के अनुसार जिनका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 होता है. आप इन तारीखों के अंकों को आपस में जोड़ेंगे तो आपको अंत में उत्तर 3 ही मिलेगा. इस मूलांक के जातकों में कई खास बात होती है. आइए जानते हैं मूलांक 3 के लोगों से जुड़ी कुछ खास बातें..
3.मेहनती और साहसी
बता दें कि इस मूलांक के लोग बचपन से ही मेहनती और साहसी किस्म के होते हैं और यह जीवन में आने वाली किसी भी मुश्किल से हार नहीं मानते हैं. इतना ही नहीं अपनी मेहनत के बल पर यह उच्च पद पर पहुंचते हैं और खूब सम्मान पाते हैं. ऐसे लोग बादशाह जैसी जिंदगी जीते हैं.
4.नापतौल कर करते हैं बात
इसके अलावा इस मूलांक के जातक मुश्किल से मुश्किल हालातों में सही फैसला अच्छी तरह से ले लेते हैं और इन्हें तार्किक बातें पसंद होती हैं. वहीं जिस बात का कोई तर्क नहीं होता ये उस पर डिस्कस करना पसंद नहीं करते और इन तारीखों पर जन्मे लोग बहुत नापतौल कर किसी से बात करते हैं.
5.स्वाभिमान से नहीं करते हैं समझौता
इस मूलांक के लोग स्वाभिमानी होते हैं और इन्हें अपना सम्मान बहुत ही ज्यादा प्यारा होता है. यही वजह है कि ऐसे जातक किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इनके पास ज्ञान का भंडार होता है, जो इन्हीं लोगों की नजर में मान-सम्मान दिलवाता है.
6.क्रिएटिव किस्म के होते हैं
ऐसे जातक क्रिएटिव किस्म के होते हैं और नया-नया आर्ट सीखना और नई चीज ट्राई करना इन्हें बहुत ज्यादा पसंद होता है. ये कलात्मक, ज्ञानी और परोपकारी होते हैं और किसी भी चीज को सिखाने में इन्हें ज्यादा समय नहीं लगता है. इसलिए ये खूब तरक्की करते हैं.
7.जिंदादिल
इसके अलावा ये लोग जिंदादिल होते हैं और नई-नई चीज सीखते रहने से इनके ज्ञान का भंडार भरता चला जाता है, ऐसे जातक बहुत कम और सटीक बोलते हैं और इसलिए लोग हमेशा उनके आसपास बने रहना चाहते हैं.
8.बादशाहों जैसी जिंदगी
इतना ही नहीं यह अपनी जिंदगी सुख सुविधाओं के साथ गुजारते हैं और मेहनत के दम पर ये सब कुछ हासिल करते हैं, ऐसे लोग बादशाहों वाली जिंदगी जीते हैं.
ये खबर सामान्य जानकारी और अंक गणनाओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.