शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
ट्रंप प्रशासन की ओर से लगातार ईरान को धमकियां दी जा रही हैं. अमेरिका ने हिंद महासागर में B-2 बमवर्षक फाइटर जेट को भेजा है. वहीं जवाब में ईरानी फौज की ओर से अपने मिसाइल सिटी का प्रदर्शन किया गया है. पढ़िए रिपोर्ट.
डोनाल्ड ट्रंप के यूएस राष्ट्रपति बनने के बाद से पूरी दुनिया के सामरिक समीकरण तेजी से बदल रहें हैं. रुस, इजरायल, मिडिल ईस्ट के मुस्लिम देश समेत पूरी दुनिया में उथल-पुथल छाया हुआ है. इसी बीच अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध जैसे हालात बनते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों देशों के बीच पहले से ही रिश्ते खराब रहे हैं. अब इनके रिश्तों में गिरावट अपने चरम पर जा पहुंचा है. यूएस की एजेंसी सीआईए की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान चोरी-चुपके अपने परमाणु कार्यक्रम को संचालित कर रहा है. जिसके बाद से ट्रंप प्रशासन की ओर से लगातार ईरान को धमकियां दी जा रही हैं. अमेरिका ने हिंद महासागर में B-2 बमवर्षक फाइटर जेट को भेजा है. वहीं जवाब में ईरानी फौज की ओर से अपने मिसाइल सिटी का प्रदर्शन किया गया है.
अमेरिका ने भेजा B-2 बमवर्षक
अमेरिकी सामरिक कमांड के स्पोकपर्सन की ओर से ईरान इंटरनेशनल को B-2 बमवर्षक को लेकर जानकारी दी गई. उन्होंने बताया है कि 'बी-2 बमवर्षकों को हिंद महासागर में मौजूद यूएस नौसेना की हेल्पिंग साइट डिएगो गार्शिया में मुश्तैदी की गई है. आगे उन्होंने सूचना दी कि इस बॉम्बर की तैनाती दुनियाभर की कई साइट्स पर की जाती है, ताकि यूएस के सहयोगी मुल्कों को सुरक्षा तय की जाए.' यूएस और ईरान के बीच तनातनी की इस स्थिति को इसको लेकर दुनिया भर में नई सियासत छिड़ी हुई है.
ईरानी फौज ने दिखाई ‘मिसाइल सिटी’
ईरान की फौज का एक खास यूनिट है ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स. इन्होंने भूमिगत मिसाइलों के ज़ख़ीरों को दुनिया को दिखाया है. इसका नाम उन्होंने ‘मिसाइल सिटी’ रखा है. इस इलाके में एक से बढ़कर एक मिसाइलों का ज़ख़ीरा है, जिसे भूमिगत सुरंगों में सुरक्षित रखा गया है. इन ठिकानों पर ईरान की सबसे ताकतवर मिसाइलें मौजूद हैं. इनमें खेबर शेकन, ग़दर-एच, सेजिल और पावेह लैंड अटैक क्रूज़ मिसाइलें शामिल हैं. इस वेपन का इस्तेमाल इजरायल के साथ कॉन्फ्लिक्ट में भी किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.