अंतर्राष्ट्रीय खबरें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर वाले दावे को दोहराया है. उन्होंने अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते की बात भी कही.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार, 18 जून, 2025 को वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के दक्षिण लॉन पर ध्वज स्तंभ स्थापित किए जाने के अवसर पर व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "एक शानदार व्यक्ति" बताया और कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौता होगा. ट्रंप ने कहा, "मैंने युद्ध रोक दिया है. मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं. मुझे लगता है कि मोदी एक शानदार इंसान हैं. मैंने कल रात उनसे बात की. हम भारत के मोदी के साथ व्यापार समझौता करने जा रहे हैं, लेकिन मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध रोक दिया है."
व्हाइट हाउस द्वारा पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर को दोपहर के भोजन पर आमंत्रित करने के बारे में पूछे गए प्रश्न पर ट्रंप ने कहा कि वह (मुनीर) पाकिस्तान की ओर से शत्रुता को रोकने में अत्यंत प्रभावशाली थे. ट्रंप ने मुनीर का जिक्र करते हुए कहा, "पाकिस्तान की तरफ से इसे रोकने में इस व्यक्ति का बहुत प्रभाव था." "मोदी, भारत की तरफ से और अन्य, वे इस पर काम कर रहे थे और वे दोनों परमाणु संपन्न देश हैं. मैंने इसे रुकवाया. मुझे नहीं लगता कि मेरे पास एक भी कहानी थी. क्या मेरे पास एक भी कहानी लिखी हुई थी."
ट्रंप की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति को यह बताए जाने के कुछ घंटों बाद आई है कि भारत और पाकिस्तान द्वारा मई में सैन्य कार्रवाइयां रोकने का निर्णय दोनों पक्षों की सेनाओं के बीच वार्ता के दौरान लिया गया था. बुधवार को 35 मिनट तक चली फोन वार्ता में मोदी ने ट्रंप से यह भी कहा कि भारत ने कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं की है और न ही कभी करेगा.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने हिंदी में कहा, 'भारत ने कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं की है, न करता है और न कभी करेगा.' मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ट्रंप को यह भी स्पष्ट कर दिया कि 7-10 मई के दौरान दोनों देशों के बीच चार दिनों तक चली सैन्य झड़पों के पूरे प्रकरण के दौरान, 'भारत-अमेरिका व्यापार समझौते या भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका द्वारा मध्यस्थता' जैसे मुद्दों पर 'किसी भी समय या किसी भी स्तर पर चर्चा नहीं हुई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से