शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना में सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया. इस सम्मान के साथ पीएम मोदी को अब करीब एक दर्जन से ज्यादा अलग-अलग देशों के नागरिक सम्मान मिल चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को दो दिवसीय घाना पर पहुंचे. घाना पहुंचते ही पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. बता दें कि ये पीएम मोदी की घाना की पहली यात्रा थी. तीन दशको के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत से कोई प्रधानमंत्री घाना की यात्रा पर गया हैं. पीएम मोदी को घाना में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 21 तोपों की सलामी भी दी गई.
एक दर्जन से ज्यादा सम्मान
घाना के राष्ट्रपति महामा ने राजधानी अक्करा में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति महामा ने पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया. पीएम मोदी ने इस सम्मान को को भारत के नागरिकों को समर्पित किया साथ ही इस सम्मान लिए घाना के लोगों और राष्ट्रपति जॉन ड्रामनी का भी आभार व्यक्त किया. बता दें कि पीएम मोदी को अब तक विदेशी देशों से करीब एक दर्जन से अधिक नागरिक सम्मान प्राप्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें-J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
इस यात्रा के कई उद्देश्य
इन नागरिक सम्मान के बदोलत पीएम मोदी अब इतिहास में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भारतीय नेता बन गए हैं. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति महामा से द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक साझेदारी तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की. दोनों देशों ने रक्षा, सुरक्षा, कौशल विकास और कृषि जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया. पीएम मोदी की इस यात्रा के कई उद्देश्य हैं.
रक्षा और सुरक्षा पर सहमति
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई. भारत, घाना में व्यावसायिक शिक्षा के लिए एक कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगा और घाना के 'फीड घाना' कार्यक्रम का समर्थन करेगा. इस दौरान पीए मोदी ने कहा है कि आज हमने घाना के लिए ITEC और ICCR छात्रवृत्ति को दोगुना करने का फैसला किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.