शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
ट्रेंडिंग
Trending News: लाल रंग की फेरारी कार महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड कराई गई थी, लेकिन करीब 7.5 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत वाली Ferrari SF90 Stradale को कर्नाटक में चलाया जा रहा था.
Trending News: कई बार ज्यादा लग्जरी शौक होना भी भारी पड़ जाता है. आप अपने शौक के कारण आसानी से सभी की नजरों में आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है बेंगलुरु में उस शख्स के साथ, जो करीब 7.5 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत वाली फेरारी SF90 स्ट्रैबल (Ferrari SF90 Stradale) कार लेकर घूम रहा था. लाल रंग की यह कार पिछले कई महीने से बेंगलुरु की सड़कों पर हर आने-जाने वाले की आंखों का आकर्षण बनी हुई थी, लेकिन अब इसकी चर्चा एक अलग ही कारण से हो रही है. दरअसल रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारियों (RTO) ने इस कार को पकड़कर सीज कर दिया है. फेरारी कार मालिक पर बिना रोड टैक्स चुकाए कर्नाटक की सड़कों पर यह कार चलाने के लिए करीब 1.42 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है. पेनाल्टी चुकाए जाने तक कार को रिलीज करने से इंकार कर दिया गया है.
महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड थी कार
फेरारी कार को आरटीओ अफसरों ने गुरुवार सुबह पकड़ा था. बेंगलुरु साउथ आरटीओ के अफसरों ने कार को पकड़ने के बाद चेक किया कि उसका रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र में किया गया है, लेकिन उसका रोड टैक्स जमा नहीं कराया गया है. रोड टैक्स नहीं जमा होने का वेरीफिकेशन होने के बाद आरटीओ अफसरों ने उस कार को सीज कर दिया. साथ ही उसके मालिक को एक औपचारिक नोटिस भी जारी कर दिया, जिसमें उन्हें टैक्स चुकाने के लिए शाम तक का समय दिया गाय था.
टैक्स जमा नहीं होने पर कार को परमानेंट जब्त करने की चेतावनी
आरटीओ नोटिस में भी फेरारी कार मालिक को यह चेतावनी भी दी गई थी कि यदि रोड टैक्स जमा नहीं कराया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. कार को परमानेंट जब्त कर लिया जाएगा और कार मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस नोटिस के मिलते ही कार मालिक ने रोड टैक्स का पूरा बकाया और जुर्माना चुका दिया, जो करीब 1,41,59,041 रुपये था.
सबसे बड़ी टैक्स रिकवरी में से एक
अधिकारियों के मुताबिक, यह हालिया सालों में किसी एक वाहन से की गई सबसे बड़ी टैक्स रिकवरी में से एक है. विभाग ने कहा कि अब वे ऐसे सभी लग्जरी वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे ताकि बिना रोड टैक्स चुकाए कर्नाटक में दौड़ाई जा रही महंगी कारों के मालिकों पर शिकंजा कसा जा सके. इससे विभाग को मोटे राजस्व की कमाई होने की उम्मीद है. फरवरी महीने में भी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने एक ऑपरेशन चलाया था, जिसमें 40 अफसर शामिल थे. उस समय भी करीब 30 लग्जरी कारों को सीज किया गया था, जिनमें फेरारी, पोर्श, बीएमडब्ल्यू, एस्टन मार्टिन, ऑडी और रेंज रोवर्स जैसी कारें शामिल थीं. उनसे भी मोटा जुर्माना वसूला गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.