शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
ट्रेंडिंग
रईश खान | Jul 09, 2025, 09:27 PM IST
1.कौन हैं अर्चिता फुकन?
असम की इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन (Archita Phukan) ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. इंस्टाग्राम पर उन्हें लोग 'बेबी डॉल आर्ची' के नाम से जानते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 8.7 लाख फॉलोअर्स हैं.
2.सोशल मीडिया पर चर्चा में
अर्चिता फुकन पिछले कुछ दिनों से एक तस्वीर की वजह से सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं. हर कोई इंटरनेट पर जाकर उनकी इस तस्वीर को सर्च कर रहा है. वैसे तो वह सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर छाई रहती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग कर दिया है.
3.एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ शेयर की तस्वीर
दरअसल, अर्चिता फुकन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमेरिका की एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) के साथ एक तस्वीर शेयर की है. जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी. अफवाहें शुरू हो गईं कि बेबी डॉल ने एडल्ट इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली है.
4.गर्मजोशी से किया स्वागत
अर्चिता ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'केंड्रा से पहली बार मिलना वाकई एक यादगार अनुभव था! मुझे उनके आत्मविश्वास, पेशेवर रवैये और सफलता से प्रेरणा मिली. वह गर्मजोशी से भरी थीं.'
5.Kendra Lust से मुझे सीखने को मिला
बेबी डॉल ने आगे लिखा, 'केंड्रा ने मेरे साथ कुछ अहम जानकारियां साझा कीं, जिन्हें मैं बेहतर जीवन की अपनी यात्रा में अपने साथ लेकर चलूंगी. ऐसी आइकॉन से जुड़ने और सीखने के अवसर के लिए आभारी हूं.’
6.बोल्ड लुक्स से मचाती हैं तहलका
अर्चिता फुकन को बोल्ड लुक्स, ग्लैमरस वीडियो और फैशन से जुड़े स्टाइलिश कॉन्टेंट के लिए पहचाना जाता है. वह बोल्ड रील्स और शॉर्ट वीडियोज इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पोस्ट करती रहती हैं.