शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
ट्रेंडिंग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की मेट्रो में अश्लील डांस करते हुए वीडियो बना रही है. वीडियो देख लोगों का गुस्सा भड़क गया है.
आज के डिजिटल युग में हर कोई फेमस होना चाहता. हर कोई सोशल मीडिया पर कुछ अलग करने की होड़ में अपने संस्कार और सभ्यता भी भूल जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही एक मामला सामने आ रही है, जहां दिल्ली मेट्रो में एक लड़की ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. छोड़ी ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया. वीडियो देख लोग इसपर भड़क गए हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
दिल्ली मेट्रो में रोजाना कई लोग यात्रा करते हैं. यात्रा के दौरान कई बार लोगों को लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है. इसी के साथ आजकल रील का खुमार सबके सिर पर चढ़ा हुआ है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़की मेट्रो में डांस करते हुए रील बना रही है. वेस्टर्न स्टाइल के चटक कपड़े, उछल-कूद और बिंदास अंदाज में लड़की ने मेट्रो को ही डांस फ्लोर समझ लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कोच के एक कोने से दूसरे कोने तक ऐसे नाच रही है जैसे वह कहीं डांस परफॉर्मेंस देने आई हो. आसपास बैठे लोग लड़की को देखकर हंस रहे हैं और कुछ लोग फोन निकाल कर लड़की का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं.
मेट्रो वालों के मजे हैं ₹40 में यात्रा के साथ शानदार डांस भी देखने को मिल रहा है pic.twitter.com/fs8q0XEvwL
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) July 6, 2025
ये भी पढ़ें-कैसा है दुनिया का वो शहर जहां खत्म हो जाती है दुनिया, जानें खासियतें
सोशल मीडिया पर ये वीडियो @Rupali_Gautam19 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. जहां कोई इसे आजादी का फायदा बता रहा है या तो कोई कह रहा है कि मेट्रो की गरिमा का सत्यानाश हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा, ये क्या तमाशा है? मेट्रो में सीट के लिए धक्का-मुक्की होती है और ये डांस कर रही हैं. वहीं, दूसरे ने बोला, डीएमआरसी नियमों का क्या? ये तो खुलेआम उल्लंघन है. तीसरे ने मजे लेते हुए लिखा, अरे, अगली बार बैकग्राउंड म्यूजिक भी ले आना! कुछ लोग इसे बेशर्मी बता रहे हैं, तो कुछ इसे बिंदास कॉन्फिडेंस बता रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.