शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
ट्रेंडिंग
तमिलनाडु के एक शख्स ने भारत के उत्तर क्षेत्र, खासकर राजधानी दिल्ली की अपनी यात्रा का अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तमिलनाडु निवासी के तरफ से की गई दिल्ली यात्रा का अनुभव खूब वायरल हो रहा है. इस व्यक्ति ने दो दिन की उत्तर भारत यात्रा की. खासकर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों को लेकर एक ईमानदार और बारीक विश्लेषण Reddit पर साझा किया, जिसने देखते ही देखते सैकड़ों यूज़र्स का ध्यान खींचा.
"चेन्नई के मुकाबले दिल्ली की रैपिडो बहुत सस्ती है!"
ओपी (original poster) ने अपने अनुभव की शुरुआत रैपिडो राइड्स की तुलना से की. उन्होंने लिखा, चेन्नई की तुलना में दिल्ली में रैपिडो बहुत सस्ती और सबसे अच्छी है. सचमुच बहुत सस्ती. दिल्ली रैपिडो की तुलना में चेन्नई रैपिडो उबर जैसी लगती है. यह तुलना लोगों को इतनी सटीक और मज़ेदार लगी कि कई लोगों ने कॉमेंट में अपनी सहमति जताई.
दिल्ली मेट्रो को बताया "गर्व की बात"
दिल्ली मेट्रो को लेकर उन्होंने कहा कि यह "पूरी तरह से साफ, तेज और आसानी से चलने वाली है. इसका रखरखाव शानदार है." उन्होंने मेट्रो की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर वास्तव में गर्व की बात है.
ई-रिक्शा और मंदिर संस्कृति ने चौंकाया
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ते ई-रिक्शा को उन्होंने चींटियों भीड़ बताया और कहा कि ये वाहन बहुत ज्यादा हो गए हैं और ट्रैफिक में बाधा बनते हैं. उत्तर भारत के मंदिर संस्कृति को लेकर उन्होंने कहा "रात में भी लोगों को पूजा करते और भजन गाते देखा, खासकर रोहिणी के पास. यह मेरे लिए नया था.
कुछ बातें जो नहीं आईं पसंद
हालांकि ओपी को दिल्ली का बहुत कुछ अच्छा लगा, लेकिन उन्होंने अपनी असहजता भी साझा की. दिल्ली की शुष्क गर्मी, लगातार हॉर्न बजाना, प्रदूषण और नॉन-वेज विकल्पों की कमी. इन पहलुओं ने उन्हें थोड़ा असहज किया.
"दिल्ली अलग थी… अच्छी या बुरी नहीं"
ओपी ने लास्ट में कहा "यह मेरी उत्तर भारत की पहली यात्रा थी. सब कुछ अच्छा या बुरा नहीं था, बस... अलग था."
Visited Delhi from Tamil Nadu for 2 days(here’s what I observed)
byu/SCM_learner indelhi
सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त रिएक्शन
उनकी पोस्ट पर Reddit पर सैकड़ों अपवोट्स और पॉजिटिव कमेंट्स आएं. एक यूज़र ने लिखा "दिल्ली एक ऐसा शहर है जो धीरे-धीरे पसंद आता है. आपको समय देना होगा." दूसरे ने कहा "दो दिन में आपने जितना देखा, वो बहुत लोग महीनों में नहीं देख पाते."