शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
ट्रेंडिंग
इंडिगो की एक फ्लाइट में एक यात्री द्वारा लाइफ जैकेट चोरी करने की कोशिश का वीडियो वायरल हो गया है. फ्लाइट के लैंड करते ही शख्स ने जैकेट को बैग में रखा, लेकिन एक सतर्क यात्री ने उसकी हरकत कैमरे में कैद कर ली और टोका, जिसके बाद आरोपी ने जैकेट वापस रख दी.
आज के डिजिटल युग में जब हर किसी के हाथ में मोबाइल कैमरा है, तब कुछ भी गलत करना लगभग नामुमकिन हो गया है. चाहे चोरी हो या किसी नियम का उल्लंघन कोई भी हरकत अब आसानी से कैमरे में कैद होकर इंटरनेट तक पहुंच जाती है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है, जिसमें एक यात्री ने इंडिगो फ्लाइट में चुपके से लाइफ जैकेट चुराने की कोशिश की, लेकिन उसकी ये चालाकी ज्यादा देर तक छुप नहीं सकी.
ये घटना उस समय हुई जब फ्लाइट लैंड कर चुकी थी और यात्री अपनेअपने बैग समेट रहे थे. तभी एक शख्स, जो फ्लाइट में सफर कर रहा था, बैग में रखकर लाइफ जैकेट को चुराकर ले जाने की कोशिश करता है. लेकिन उसी फ्लाइट में मौजूद एक सतर्क पैसेंजर ने उसकी इस हरकत को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब पैसेंजर ने आरोपी को टोका, तो वह झेंपता है और मजबूरी में अपने बैग से नई लाइफ जैकेट निकालकर वापस रख देता है.
लाइफ जैकेट हर एयरक्राफ्ट में आपातकालीन स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा के लिए होती है. ऐसे में किसी यात्री द्वारा इसे चुराना सिर्फ चोरी नहीं बल्कि सभी यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ है. वीडियो में पैसेंजर आरोपी को यह भी समझाते हुए नजर आता है कि, “ये किसी की जान बचा सकती है, इसे चुराना एक गंभीर अपराध है.”
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर अपलोड हुआ, यह देखते ही देखते वायरल हो गया. हजारों लोगों ने इसे शेयर किया और जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ यूजर्स ने शर्मनाक हरकत बताई तो कई ने टिप्पणी की, “भारत का नाम ऐसे लोग ही खराब करते हैं.” हालांकि, कुछ कमेंट्स में प्रांतीय भेदभाव भी देखने को मिला, जैसे किसी ने लिखा “ये पक्का बिहार से होगा” जो कि एक गंभीर सामाजिक समस्या को उजागर करता है.
फ्लाइट जैसी जगह पर चोरी की हरकत न केवल कानूनन जुर्म है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कैमरे की नजर से कोई नहीं बच सकता. हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सार्वजनिक संसाधनों की रक्षा करे और ऐसी हरकतों के खिलाफ आवाज़ उठाए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.