आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
ट्रेंडिंग
Viral Video: ब्रिटिश टिकटॉकर GoraCal का ‘तेरी चुनरिया’ गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशन और उत्साह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारतीय यूजर्स इसे देखकर हंसी रोक नहीं पा रहे और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
सोचिए, अगर कोई विदेशी शख्स बॉलीवुड के गानों पर इतना खो जाए कि गाड़ी चलाते हुए ही डांस करने लगे, तो नजारा कैसा होगा? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिसमें ब्रिटेन के टिकटॉकर GoraCal बॉलीवुड के क्लासिक गाने ‘तेरी चुनरिया’ पर ऐसा झूमते नजर आ रहे हैं कि देखने वालों की हंसी नहीं रुक रही. कार ड्राइविंग के दौरान ही वो गाने की धुन में इतना रम जाते हैं कि सीट पर उछलते-कूदते दिखते हैं और बीच-बीच में ‘तेरी चुनरिया’ चिल्लाकर देसी अंदाज में एक नया मजेदार ट्विस्ट जोड़ते हैं. नेटिजन्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और कोई तो कह रहा है कि इन्हें जल्दी से जल्दी आधार कार्ड दे देना चाहिए!
वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही गाने की धुन शुरू होती है, GoraCal पूरी तरह मूड में आ जाते हैं. खासकर जब गाने का हुक लाइन आता है, तो वो पूरे जोश के साथ ‘तेरी चुनरिया’ चिल्लाते हैं और कार में बैठकर ही अपने अंदाज में डांस मूव्स करने लगते हैं. उनकी एनर्जी इतनी जबरदस्त है कि देखने वाले भी खुद को हंसने और झूमने से रोक नहीं पा रहे.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @the_london_explorer_ पर शेयर किया गया था और अब तक इसे करीब 5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भारतीय यूजर्स के मजेदार रिएक्शन्स की भरमार है. किसी ने लिखा, 'भाई फुल ऑन वाइब में है!' तो किसी ने मजाक में कहा, 'जरूर इसकी गर्लफ्रेंड भारतीय होगी! वहीं, एक और यूजर ने सुझाव दिया, 'अब इसे भोजपुरी गाने भी सुनवाने चाहिए!' वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और यह तेजी से इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है.
बॉलीवुड म्यूजिक सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में पसंद किया जाता है. लेकिन जब कोई विदेशी इस तरह देसी म्यूजिक में खो जाता है, तो मजा दोगुना हो जाता है. GoraCal की एनर्जी, रिएक्शन और डांस मूव्स ने इस वीडियो को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.