शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
ट्रेंडिंग
कुत्ते की गलती बस इतनी थी कि वह लोक निर्माण विभाग से रिटायर्ड अवर अभियंता राजवीर सिंह के घर के बाहर आकर बैठ गया. यह बात राजवीर को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने गुस्से में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर उस पर गोलियां चला दीं.
उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद में शिव मूर्ति तिराहे के पास स्थित सावित्री एनक्लेव में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. लोक निर्माण विभाग से रिटायर्ड अवर अभियंता राजवीर सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से एक बेजुबान कुत्ते पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं.
घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3:15 बजे की है. बताया जा रहा है कि आवारा कुत्ता राजवीर सिंह के मकान के बाहर भीषण गर्मी में छांव और खाने की तलाश में बैठा था. इसी बात से नाराज़ होकर अभियंता ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और लगातार पांच राउंड फायरिंग कर दी. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अभियंता पहले रिवॉल्वर लहराते हुए बाहर आता है और फिर दोनों हाथों से गोलियां बरसाता है.
गोलियों की आवाज़ से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग घरों से बाहर निकले तो नाली में मृत पड़ा कुत्ता देखकर दहशत में आ गए. आरोपी अभियंता खुद को घर में बंद कर लिया. स्थानीय निवासी डॉ. एलएस बिष्ट, सुमंत कुमार, एके शर्मा सहित कई लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की.
थाना प्रभारी धीरज सोलंकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया. उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है. वहीं कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके.
एनिमल फ्रेंड्स क्लब की अनुराधा माथुर, ज्योति शर्मा, और उज्ज्वल ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अभियंता का शस्त्र लाइसेंस तुरंत निरस्त किया जाए.
बिजनौर के नजीबाबाद मे PWD विभाग के रिटायर इंजीनियर ने कुत्ते को मारी ताबड़तोड़ गोलियां कुत्ते की हुई मौत,मोहल्ले मे फैली दहशत, इलाके के लोगो ने किया जमकर हंगामा @dmbijnor @bijnorexpress2 @Uppolice @Comm_Moradabad pic.twitter.com/9WzJTbhaLw
— Rahul Rajput (@RahulRajput5426) July 4, 2025
CO (क्षेत्राधिकारी) ने कहा, "घटना गंभीर है, आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है. रिवॉल्वर जब्त की जा चुकी है और विधिक कार्रवाई की जा रही है."