शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
ट्रेंडिंग
सोशल मीडिया पर इन दिनों गाना दिल पे चलाई छुरिया (Dil Pe Chalai Churiya) खूब ट्रेंड हो रहा है. इस गाने पर लोग जमकर रील्स और वीडियो बना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गाना काफी ट्रेंड हो रहा है. यह गाना है दिल पे चलाई छुरिया (Dil Pe Chalai Churiya) , जो कि साल 1995 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म बेवफा सनम (Bewafa Sanam) का है और इस गाने को सोनू निगम (Sonu Nigam) ने गाया है. हालांकि यह गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इस गाने पर लगातार लोग रील्स, शॉर्ट वीडियो बना रहे है और बॉलीवुड सेलेब्स पर इस वायरल गाने पर रील्स बना रहे हैं.
दिल पे चलाई छुरियां को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला शख्स का नाम राजू कलाकार है. जिसने कुछ दिन पहले एक वीडियो पोस्ट किया था और वह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो के वायरल होने बाद लोग इसपर लगातार इंस्टाग्राम पर मीम्स और रील्स बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Sholay के 50 साल पूरे होने पर अनकट वर्जन के साथ होगी रिलीज, डिलीटेड सीन के साथ मजा होगा दोगुना
ओरिजनल वीडियो में यह शख्स कुछ लोगों के बीच खड़ा होकर दो पत्थर हाथों में लेकर बजाता है. यह फिल्म बेवफा सनम के दिल पे चलाई छुरियां पर को गाता है और इसपर परफॉर्म भी करता है. आस पास बैठे लोग इस गाने को एंजॉय कर रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को अभी तक सोशल मीडिया पर 16 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
वहीं, बीते दिनों कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने भी दिल पे चलाई छुरियां पर अपनी पत्नी के साथ वीडियो बनाया है. इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ वेटिंग एरिया में थे और वह पासपोर्ट हाथों से बजाते हुए नजर आ रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.