Twitter
Advertisement

Vice President Election: इलेक्शन कमिशन ने किया उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन होंगे मतदान

Friendship Day 2025 Wishes: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ करें शेयर करें स्पेशल मैसेज, गहरी होगी दोस्ती

Sawan Shami Planting: सावन माह में घर के अंदर लगा लें ये एक पौधा, शनि के दशाओं से छुटकारे के साथ मिलेगी सुख संपित्त

नागार्जुन ने 14 बार मारा था इस हसीना को थप्पड़, चेहरे का हो गया था ऐसा हाल, सालों बाद शेयर किया किस्सा

Jio IPO Update: इतिहास की सबसे बड़ी पब्लिक ऑफरिंग लाने की तैयारी में हैं मुकेश अंबानी, 520000000000 रुपये का होगा ईशू साइज़

Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले  

Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?

Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल

Son Of Sardaar 2 Twitter Review: पैसा वसूल या पैसा बर्बाद? अजय देवगन की फिल्म को लेकर क्या कहती है पब्लिक, जानें यहां

Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट

आपकी हर हरकत पर निगरानी! जानें क्या है Who-Fi, जिससे नहीं छुपेगा आपका कोई भी मूवमेंट 

What Is Who-Fi? AI की मदद से अब मुश्किल से मुश्किल काम को कम समय में पूरा किया जा रहा है. एक तरफ जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी जिंदगी को आसान बना रहा है, दूसरी तरफ AI की वजह से नौकरियां जानें और प्राइवेसी न रहने की टेंशन पैदा हो रही है. एक ऐसी ही नई टेक्नोलॉजी है Who-Fi, जानें इसके बारे में..

Abhay Sharma | Jul 28, 2025, 04:38 PM IST

1.क्या है Who-Fi? 

क्या है Who-Fi? 
1

बता दें कि Who-Fi एक नई और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से किसी भी इंसान की पहचान और उसकी गतिविधियों को ट्रैक कर सकती है. बताया जा रहा है कि यह टेक्नोलॉजी बिना कैमरा-माइक्रोफोन के काम करती है और शरीर से टकराए सिग्नल को बायोमेट्रिक सिग्नेचर की तरह पहचानती है. 

Advertisement

2.एक्सपेरिमेंटल टेक्नोलॉजी 

एक्सपेरिमेंटल टेक्नोलॉजी 
2

यह फिलहाल एक एक्सपेरिमेंटल टेक्नोलॉजी है और अभी इसे बड़े स्तर पर रियल वर्ल्ड में टेस्ट किया जाना बाकी है. हालांकि एक रिसर्च पेपर के मुताबिक, यह किसी सामान्य Wi-Fi नेटवर्क को एक बायोमेट्रिक स्कैनर की तरह इस्तेमाल कर सकती है. बता दें कि इसपर एक रिसर्च arXiv नाम की जर्नल में प्रकाशित हुई है. 

3.बायोमेट्रिक स्कैनर   

बायोमेट्रिक स्कैनर   
3

रिसर्च के मुताबिक ये किसी भी सामान्य Wi-Fi सिग्नल को एक बायोमेट्रिक स्कैनर में बदल सकता है, जो न केवल व्यक्ति की मूवमेंट और एक्टिव पोजिशन को ट्रैक करता है बल्कि यह व्यक्ति की यूनिक बायोमेट्रिक सिग्नेचर को भी आइडेंटिफाई कर सकता है. ये टेक्नोलॉजी डिजिटल प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं भी पैदा करती है. 

4.कैसे करता है काम? 

कैसे करता है काम? 
4

Who-Fi सिस्टम एक ट्रांसफॉर्मर बेस्ड न्यूरल नेटवर्क यानि AI मॉडल का इस्तेमाल करता है और CSI (Channel State Information) नाम की चीज को एनालाइज करता है. यह जिस तरह  रडार या सोनार सिस्टम का करते हैं, वैसे ही CSI Wi-Fi सिग्नल के स्पीड और दिशा में इंसान के शरीर से टकराकर आने वाले बदलावों को मापता है. 

5.Wi-Fi सिग्नल का यूनिक पैटर्न

Wi-Fi सिग्नल का यूनिक पैटर्न
5

बता दें कि हर इंसान के शरीर से टकराकर आने वाला Wi-Fi सिग्नल एक यूनिक पैटर्न बनाता है, यह फिंगरप्रिंट या रेटिना जितना ही पर्सनल होता है. यही पैटर्न इस टेक्नोलॉजी को किसी की पहचान करने में मदद करता है. यानी Who-Fi सिस्टम इस पैटर्न को पहचान सकता है और उसे व्यक्ति से जोड़ सकता है. 

6.Who-Fi क्या-क्या कर सकता है?

Who-Fi क्या-क्या कर सकता है?
6

यह इंसान की पहचान और उसकी गतिविधियों को ट्रैक कर सकता है. इसमें अगर कोई व्यक्ति बाद में नेटवर्क एरिया में फिर से आता है तो भी उसकी पहचान की जा सकती है. इतना ही नहीं यह सिस्टम साइन लैंग्वेज को भी पहचान सकता है. इसके अलावा एक बार ट्रेन होने के बाद यह दीवार के पीछे चल रहे इंसान को भी 95.5% एक्युरेसी से ट्रैक कर सकता है. वहीं कपड़े बदलने या बैग पहनने पर भी इसका रिजल्ट नहीं बदलता है.

7.निगरानी

निगरानी
7

इसे डिटेक्ट करना मुश्किल है. क्योंकि इसमें कोई खास तरह का रेडिएशन, कैमरा, माइक्रोफोन या रेडार सिग्नल नहीं होता. यह Passive RF Sensing करता है. ऐसे में इसकी उपस्थिति का पता चलना मुश्किल हो जाता है. हालांकि यह प्राइवेसी को लेकर एक नया डर भी पैदा कर रहा है, क्योंकि यह बिना किसी विजुअल डिवाइस के भी व्यक्ति पर निगरानी रख सकता है.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement