आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
टेक-ऑटो
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Jan 16, 2023, 09:03 AM IST
1.Maruti Suzuki Fronx
मारुति ने इस कार को ऑटो एक्सपो के दूसरे शोकेस किया है जिसे प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा. कंपनी ने इस कार के बुकिंग की शुरुआत कर दी है. इस कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 100Ps की पावर और 148Nm का टार्क जेनरेट करता है.इसके फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें हेड-अप डिस्प्ले, एक वायरलेस चार्ज और एक 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही इसमें क्रूज़ कंट्रोल, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट जैसे और भी कई फीचर्स मिलते हैं.
2.Maruti Suzuki Jimny
इस कार का लोग काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं और इसकी टक्कर महिन्द्रा थार से होगी. इस कार के बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है. इसमें 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 105 पीएस पावर और 135 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा.
3.Tata Safari, Harrier Red Dark
टाटा मोटर्स ने अपने सफारी और हैरियर के स्पेशल 'रेड डार्क'एडिशन को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया है. इसमें फ्रंट ग्रिल पर कॉन्ट्रास्टिंग रेड टच के साथ ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट, ब्रेक कैलीपर्स के साथ-साथ रेड सीट्स के अलावा और भी कई नए फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही दोनों वेरिएंट में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा इसमें एक नया फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 360-डिग्री कैमरा और साथ ही ADAS सेफ्टी भी दिया गया है.
4.Tata Altroz CNG
टाटा मोटर्स ने अपनी दो कारों Tiago और Tigor का CNG वेरिएंट को पेश किया है. हालांकि कंपनी ने Altroz के लॉन्चिंग की पहले ही पुष्टि कर दी है. ऑटो एक्सपो में इस कार का एक नए डबल सिलेंडर सेटअप के साथ पेश किया गया है और दोनों सिलेंडर को बूट फ्लोर के नीचे रखा गया है.अल्ट्रोज़ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ मिलकर 77Ps की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को भी मिला है. हालांकि यह फीचर इसके टॉप वेरिएंट में ही मिलेगा.