Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल
Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट
स्पोर्ट्स
मोहम्मद साबिर | Mar 09, 2025, 12:45 PM IST
1.रचिन रवींद्र का है भारत से खास रिश्ता
रचिन रवींद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 को न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में हुआ था. उनके पिता का नाम कृष्णामूर्ती है, जो भारत के कर्नाटक के बेंगलुरु में रहा करते थे. रचिन के पिता कुछ समय बाद न्यूजीलैंड चले गए थे. उन्होंने 5 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
2.कितनी है रचिन रवींद्र की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रचिन रवींद्र की टोटल नेटवर्थ 2 मिलियन डॉलर है, जो लगभग 16 करोड़ रुपये बनते हैं. वहीं रचिन मैच फीस से सालाना $130,000 कमाते हैं.
3.आईपीएल भी खेलते हैं रचिन रवींद्र
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र को अपनी टीम में शामिल किया था. सीएसके ने रचिन को 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं न्युजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से भी तगड़ी कमाई करते हैं. उन्हें टेस्ट के लिए 10,000 डॉलर, वनडे के लिए 4000 डॉलर और टी20 के लिए 2000 डॉलर मिलते हैं.
4.कारों का शौक रखते हैं रचिन
रचिन रवींद्र को लक्जरी कारों का शौक है. उनके पास कई बड़े ब्रांड की टॉप मॉडल की कारे हैं. रचिन के पास मर्सिडीज और ऑडी जैसी कारे मौजूद हैं.
5.कैसा रहा रचिन रवींद्र का प्रदर्शन
रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए 15 टेस्ट मैचों में 1057 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट में 2 शतक भी हैं. इसके अलावा रचिन ने टेस्ट में 10 विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा 32 वनडे में 1196 रन बनाए हैं और 5 शतक जड़े हैं. वहीं गेंद से 20 विकेट भी चटकाए हैं. टी20 में रचिन ने 26 मैचों में 309 रन बनाए हैं और उन्होंने 13 विकेट भी लिया है.