स्पोर्ट्स
मोहम्मद साबिर | Mar 15, 2025, 12:34 PM IST
1.रवींद्र जडेजा
अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को कई बार दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाई है. जडेजा अपनी गेंद के अलावा अपने बल्ले से भी विस्फोटक पारी खेलते हैं. इस बार जडेजा गदर काट सकते हैं.
2.शिवम दुबे
विस्टफोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपनी बैटिंग के जलवे दुनियाभर में बिखेर रखे हैं. पिछले सीजन भी दुबे ने दमदार प्रदर्शन किया था. हालांकि इस बार दुबे अपने बल्ले के साथ साथ गेंद से भी गदर काट सकते हैं.
3.सैम करन
इंग्लैंड के सैम करन आईपीएल में प्यूर ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. उन्होंने कई बार विस्फोटक पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है. सैम सिर्फ बल्ले से ही नहीं अपनी दमदार गेंद से भी कई बार हारी हुई बाजी जिताई है. इस बार सैम करन पर नजरे टिकने वाली है.
4.रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर रचिन रवींद्र की हालिया फॉर्म काफी लाजवाब है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रचिन ने अपने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी गदर काटा है. इस बार वो आईपीएल में सीएसके के लिए तरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
5.आर अश्विन
सीएसके ने अनुभवी खिलाड़ी आर अश्विन को अपनी टीम में शामिल किया है, जो अपनी शानदार गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. सीएसके को अश्विन का अनुभव इस बार काफी काम आने वाला है. आईपीएल में अश्विन के आंकड़े भी शानदार हैं.