स्पोर्ट्स
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाना है. इस मैच में भारत का विकेटकीपर कौन होगा. इसको लेकर पेच फंसा हुआ है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए तैयारी में जुट गई है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की ये आखिरी सीरीज होगी. जिसमें टीम मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों को मौका देगी.
जो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं हैं. ऐसे में सारी जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के कंधो पर होगी. मगर नागपुर वनडे से पहले भारत के लिए विकेटकीपिंगको लेकर पेच फंस गया है.
केएल राहुल या ऋषभ पंत होंगे भारत के पहले विकेटकीपर
इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के स्कॉड में केएल राहुल और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी गई है. दोनों ही खिलाड़ियों ने वनडे सीरीज के लिए तैयारी शुरु कर दी है. नागपुर में राहुल बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए नजर आए. वही ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया. पंत स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट खेलने की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए.
ऋषभ पंत काफी लंबे समय से वनडे क्रिकेट से दूर रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान 1 मैच खेला था. जहां वो सिर्फ 6 रन ही बना सके थे. वनडे विश्व कप 2023 में राहुल बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम के लिए खेले थे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि राहुल को पहले मौका दिया जाएगा.
6 फरवरी से होगी वनडे सीरीज की शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से नागपुर में होगी. वही दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. जिसके बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हो जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.