आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
स्पोर्ट्स
ICC U19 World Cup 2024 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश से होगा. यह टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में होना था लेकिन अब साउथ अफ्रीका में होगा.
डीएनए हिंदी: आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला 20 जनवरी को बांग्लादेश से होगा. टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के ब्लोमफोनटेन में बांग्लादेश के खिलाफ 20 जनवरी को उतरेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को इस प्रतियोगिता का संशोधित कार्यक्रम जारी किया. पहले यह टूर्नामेंट श्रीलंका में आयोजित किया जाना था लेकिन आईसीसी ने सरकार के हस्तक्षेप के कारण उसके क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया और फिर अंडर 19 विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को सौंप दी. इस कारण प्रतियोगिता का नया कार्यक्रम जारी करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Exclusive Interview: IPL से संन्यास लेने के बाद लीजेंड्स लीग खेलेंगे MS Dhoni? CEO रमन रहेजा का बड़ा अपडेट
भारतीय टीम को बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम का सामना 25 जनवरी को ब्लोमफोनटेन में आयरलैंड से होगा. वह अपना आखिरी लीग मैच इसी स्थान पर 28 जनवरी को अमेरिका से खेलेगी. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 जनवरी को दो मैचों से होगी, जिसमें आयरलैंड का सामना अमेरिका से और वेस्टइंडीज का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लेंगी जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप में शामिल टीम इस प्रकार हैं
ग्रुप A
1. भारत
2. बांग्लादेश
3. आयरलैंड
4. अमेरिका
ग्रुप B
1. इंग्लैंड
2. दक्षिण अफ्रीका
3. वेस्ट इंडीज
4. स्कॉटलैंड
ग्रुप C
1. ऑस्ट्रेलिया
2. श्रीलंका
3. नामीबिया
4. ज़िम्बाब्वे
ग्रुप D
1. अफगानिस्तान
2. पाकिस्तान
3. न्यूजीलैंड
4. नेपाल
U19 World Cup का खिताब जीतने वाली टीमें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.